ब्रिटिश ग्रां प्री में भीषण दुर्घटना, रेसिंग ट्रैक पर उलट-पुलट गई कार, जिसने भी देखा उसके भी उड़े होश- Video
ब्रिटिश ग्रां प्री (British Grand Prix) में रेस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जब चीनी रेसर झोउ गुआन्यू (Zhou Guanyu) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दरअसल रविवार को ब्रिटिश ग्रां प्री रेस के पहले ही दिन रेस के दौरान कार एक दूसरे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: July 04, 2022 08:13 AM IST

ब्रिटिश ग्रां प्री (British Grand Prix) मेंरेस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जब चीनी रेसर झोउ गुआन्यू (Zhou Guanyu) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दरअसल रविवार को ब्रिटिश ग्रां प्री रेस के पहले ही दिन रेस के दौरान कार एक दूसरे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यही नहीं रेस के दौरान अल्फा रोमियो के झोउ गुआन्यू की कार भी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बता दें कि यह घटना सिल्वरस्टोन में रेस के ओपनिंग लैप के दौरान हुई. अल्फ़ा टॉरी के पियरे गैस्ली, जिन्होंने 11वें स्थान पर शुरुआत की थी ने रसेल की कार को शुरुआती क्षणों में धक्का दिया, जिससे मर्सिडीज़ गुएनु के अल्फ़ा रोमियो से टकरा गई, जिससे चीनी ड्राइवर की कार पलट गई और बैरियर से टकरा गई. घटना के बाद लाल झंडे के सौजन्य से रेस को रोकना पड़ा. दरअसल इस घटना में कम से कम छह कारें शामिल थीं जो बुरी तरह से दुर्घटना का शिकार हुईं थी.
The halo saved Zhou Guanyu's lifepic.twitter.com/rp1jvB0YiN
— Viran???????? (@MadnessFc4) July 3, 2022
बता दें कि इस घटना पर ब्रिटिश कार रेसिंग ड्राइवर ज्योर्ज रसेल (George Russell) ने ट्वीट किया और घटना को लेकर अपडेट किया. रसेल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सबसे पहले, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि झोउ ठीक है. यह एक डरावनी घटना थी और मार्शल और मेडिकल टीम को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिS उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए. जाहिर तौर पर मैं इस तरह से दौड़ खत्म करने के लिए तैयार हूं और मुझे टीम और प्रशंसकों के लिए खेद है.'
First of all, the most important thing is that Zhou is ok. That was a scary incident and all credit to the marshals and medical team for their quick response.
— George Russell (@GeorgeRussell63) July 3, 2022
Obviously gutted to end the race this way and I'm sorry for the team and the fans. Cheering LH on from the garage.
All ok, the pets are ok but more importantly I'm glad @ZhouGuanyu24 is ok! Thank you to the medical staff and for all the messages. Eyes already on Austria pic.twitter.com/15PI86Iooz
— Alex Albon (@alex_albon) July 3, 2022
गौरतलब है कि जब घटना घटी तो गुआन्यू और एलेक्स एल्बोन को मेडिक्स द्वारा जल्दी से इलाज किया गया और एफआईए ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों ड्राइवरों को चिकित्सा केंद्र ले जाया गया है और वे निगरानी में हैं. बयान में यह भी कहा गया है कि गुआन्यू और एल्बोन की जांच की जा रही है. अब ब्रिटिश कार रेसिंग ड्राइवर ज्योर्ज रसेल ने दोनों के चोट को लेकर अपडेट देखकर कार रेसिंग के फैन्स को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी.
* "शमी की गेंद को उड़ाने के चक्कर में बेयरस्टो हुए आउट, कोहली ने लपक लिया कैच, फिर दिया फ्लाइंग किस देकर मनाया जश्न- Video
* 'ENG vs IND 5th Test: कोहली को मिली दुर्भाग्य की "डबल डोज", चोपड़ा ने पूछा सवाल, तो फैंस ने दिए ऐसे जवाब, video
* विश्व कप से पहले हर्षल पटेल ने सेलेक्टरों को दिया बड़ा संदेश, बल्ले से मचायी धूम
Promoted
क्रिकेटसे जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe