VIDEO: एथलेटिक्‍स 'किंग' उसेन बोल्ट ने दिल जीता, फुटबॉल के पदार्पण मैच में दागे 2 गोल

VIDEO: एथलेटिक्‍स 'किंग' उसेन बोल्ट ने दिल जीता, फुटबॉल के पदार्पण मैच में दागे 2 गोल

उसेन बोल्ट ने मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड के खिलाफ मैच में दो गोल किए

खास बातें

  • दोस्ताना मैच में सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स की ओर से खेले
  • मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड के खिलाफ था मैच
  • बोल्‍ट ने मैच के 57वें और 68वें मिनट में गोल दागे
सिडनी:

100  और 200 मीटर रेस के विश्‍वरिकॉर्डधारी एथलीट जमैका के उसेन बोल्ट (Usain Bolt) ने पेशेवर फुटबॉल करियर की शानदार शुरुआत की है. बोल्‍ट ने शुक्रवार को अपने पदार्पण मैच में दो गोल दागे. एथलेटिक्‍स से संन्‍यास ले चुके बोल्ट ने यहां मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स की ओर से खेलते हुए दूसरे हाफ में दो गोल किए. उन्होंने मैच के 57वें और 68वें मिनट में यह गोल दागे. आठ बार के ओलिंपिक चैम्पियन बोल्ट के दो गोलों की बदौलत सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स ने मैकार्थर साउथ वेस्ट युनाइटेड को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हरा दिया. बोल्ट के अलावा उनकी टीम के रोस मैकोरमैक ने सातवें और जॉर्डन मरे ने 42वें मिनट में गोल किए.

मशहूर लांग जंपर माइक पावेल बोले, 'बोल्‍ट चाहते तो मेरा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे'

जमैका के बोल्ट ने हालांकि इससे पहले अगस्त में ही एक मैच के 72वें मिनट में सब्सटीट्यूट के रूप में सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स के लिए पदार्पण किया था, लेकिन इस बार वह फॉरवर्ड के रूप में मैदान में उतरे.बोल्ट अगस्त में ए-लीग क्लब सेंट्रल कोस्ट मेरिनर्स से जुड़े थे. वह इससे पहले जर्मनी के क्लब बोरसिया डॉर्टमंड, दक्षिण अफ्रीकी क्लब सनडाउंस और नार्वे के क्लब स्ट्रामस्गोडसेट के साथ अभ्यास कर चुके हैं.


वीडियो: नेमार के गोल ने दिलाया ब्राजील को ओलिंपिक गोल्‍ड बोल्ट ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद इन क्लबों के साथ फुटबॉल का अभ्यास किया था.लंदन में वर्ष 2017 में हुए विश्व चैंपियनशिप उसेन बोल्ट के करियर की आखिरी एथलेटिक्‍स स्‍पर्धा थी. 100 मीटर रेस में बोल्‍ट को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था. आखिरी बार ट्रैक पर जब 4x100 मीटर रिले रेस दौड़ने के लिए उतरे लेकिन चोट की वजह से रेस पूरी ही नहीं कर पाए थे.  (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com