वाडा ने भारत की राष्ट्रीय डोप जांच लैब को किया 6 माह के लिए सस्‍पेंड

वाडा ने भारत की राष्ट्रीय डोप जांच लैब को किया 6 माह के लिए सस्‍पेंड

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • टोक्‍यो ओलिंपिक के करीब एक साल पहले आया फैसला
  • वाडा का यह कदम भारत के लिए बड़ा झटके की तरह
  • NADA सैंपल तो ले सकेगा पर देश के बाहर करानी होंगी जांच
नई दिल्‍ली:

देश में चल रहे डोपिंग रोधी अभियान के बीच विश्‍व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) ने राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला (NDTL) की मान्यता छह महीने के लिए निलंबित कर दी है. वाडा का यह फैसला ऐसे में आया है जब टोक्यो ओलिंपिक के आयोजन में एक वर्ष का भी समय नहीं बचा है. ऐसे में वाडा का यह कदम देश में डोपिंग के खिलाफ चल रहे अभियान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

CWG 2018: सीरिंज विवाद में डॉक्टर को फटकार के साथ छोड़ा, भारत ने ली राहत की सांस

ऐसा समझा जा रहा है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) अब भी नमूने एकत्र कर सकती है लेकिन उसे एनडीटीएल के निलंबन की अवधि के दौरान नमूनों की जांच देश के बाहर ऐसी प्रयोगशाला से करानी होगी जो वाडा से मान्यता प्राप्त हो. वाडा ने अपनी वेबसाइट पर जारी मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि वाडा के निरीक्षण के दौरान एनडीटीएल को प्रयोगशालाओं के लिए तय अंतरराष्ट्रीय मानकों (आईएसएल) के अनुरूप नहीं पाया गया जिसके कारण उसे निलंबित किया गया.


एनडीटीएल देश की एकमात्र ऐसी प्रयोगशाला है जो डोप टेस्ट करती है. यह दुनिया में मौजूद 34 वाडा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में से एक है. वाडा ने कहा कि एनडीटीएल के नमूना विश्लेषण के तरीके सटीक नहीं थे. वाडा ने कहा, "यह निलंबन 20 अगस्त से प्रभावी है और एनडीटीएल अब किसी प्रकार की डोपिंग रोधी गतिविधी में शामिल नहीं हो पएगी,  इसमें रक्त और मूत्र के नूमनों का विश्लेषण भी शामिल है." वाडा ने कहा, "उन नमूनों को भारत के बाहर वाडा से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजना होगा जिसे एनडीटीएल पहले ही एकत्र कर चुकी है, जो फिलहाल पुष्टि की प्रक्रिया में शामिल है या जिनके विश्लेषण के खिलाफ रिपोर्ट की गई है." वाडा के इस निर्णय के खिलाफ एनडीटीएल अगले 21 दिनों में कोर्ट ऑफ आर्ब्रिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (साएएस) में अपील कर सकता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: डोपिंग में इस्‍तेमाल होने वाली दवाओं के साइड इफेक्‍ट



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)