Tokyo Olympics :भारतीय हॉकी टीम ने दोहराया इतिहास, 49 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची

Tokyo Olympics Live updates: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 1 अगस्त को भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी बैडमिंटन में आई, जब पीवी सिंधु ने अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतकर कमाल कर दिया. दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन पर 3-1 से हराकर इतिहास दोहरा दिया. भारत की टीम 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक का सेमीफाइनल खेलेगी. यानि 49 साल के बाद भारत ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है

Tokyo Olympics :भारतीय हॉकी टीम ने दोहराया इतिहास, 49 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची

टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों पर टीकी है मेडल की आस

Tokyo Olympics Live updates: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 1 अगस्त को भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी बैडमिंटन में आई, जब पीवी सिंधु ने अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतकर कमाल कर दिया. दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन पर 3-1 से हराकर इतिहास दोहरा दिया. भारत की टीम 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक का सेमीफाइनल खेलेगी. यानि 49 साल के बाद भारत ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है.  भारत के पहले सुपर हैवीवेट (91 किलो प्लस) मुक्केबाज सतीश कुमार (Boxer Satish Kumar) अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बॉक्सर बखोदिर जालौलोव से 5-0 से हार गए हैं. हार के साथ ही सतीश का सफऱ टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है. बॉक्सर बखोदिर ने 5-0 से सतीश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बता  दें कि सतीश कुमार इस मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे लेकिन अ वो फिट होकर क्वार्टर फाइनल मैच में रिंग में उतरे थे. भारतीय फैन्स को बॉ़क्सर सतीश से काफी उम्मीदें थी. इसके अलावा भी आज भारत के कुछ बड़े इवेंट्स होंगे. खासकर हॉकी में भारत की टीम क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से भिड़ेगी. भारत की ओर से अबतक मीराबाई चानू ने अपने परफॉर्मेंस से दिल जीतते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिला चुकी है. वहीं, बॉक्सर लवलीना भी सेमीफाइनल में हैं और उनका मेडल पक्का हो चुका है. 

हॉकी:
पुरुष क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम ब्रिटेन शाम 05:30 बजे

Here Are The Live Updates From Tokyo Olympics 2020
 

Aug 01, 2021 19:15 (IST)
भारत अब बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी.
भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब भारत अब बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगा.
Aug 01, 2021 19:14 (IST)
चक दे इंडिया
Aug 01, 2021 19:06 (IST)
1972 के बाद पहली बार भारतीय हॉ़की टीम खेलेगी सेमीफाइनल
भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास दोहराते हुए ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 1972 के बाद पहली बार भारतीय हॉकी टीम अंतिम 4 में पहुंची है.
Aug 01, 2021 19:05 (IST)
Aug 01, 2021 19:02 (IST)
Aug 01, 2021 19:02 (IST)
भारतीय हॉकी टीम ने दोहराया इतिहास, 49 साल बाद मीफाइनल में पहुंची
भारतीय हॉकी टीम ने दोहराया इतिहास, 49 साल बाद मीफाइनल में पहुंची
Aug 01, 2021 18:28 (IST)
100 मीटर रेस में इटली के मार्शेल जैकब्स ने जीता गोल्ड
एथलेटिक्स: 100 मीटर रेस में इटली के मार्शेल जैकब्स ने गोल्ड मेडल जीत लिया है.
Aug 01, 2021 18:22 (IST)
हाफ टाइम तक भारत ग्रेट ब्रिटेन से 2-0 से आगे
Aug 01, 2021 18:14 (IST)
हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन पर बनाया बढ़त, भारत 2-0 से आगे
अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने अबतक कमाल का खेल दिखाया है और ग्रेट ब्रिटेन पर 2-0 से बढ़त हासिल करने में सफल भी हो गया है. भारत के लिए पहला गोल सातवें मिनट में दिलप्रीत ने किया तो वहीं दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही गुरजंत ने गोल करके भारत को 2-0 के आगे पहुंचा दिया है .
Aug 01, 2021 15:35 (IST)
टेनिस- जर्मनी के नंबर एक पुरुष सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता गोल्ड मेडल
जर्मनी के नंबर एक पुरुष सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पुरुष एकल प्रतियोगिता के फाइनल में आरओसी के करेन खाचानोव को सीधे सेट में हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. 6-3,6-1 से एलेक्जेंडर ने जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
Aug 01, 2021 15:28 (IST)
यूएस गोल्फर जेंडर शॉफेल ने जीता गोल्ड
Aug 01, 2021 15:26 (IST)
PV Sindhu Bronze Medal Match: जानिए कौन है वह शटलर जो भिड़ेगी पीवी सिंधु से
PV Sindhu Bronze Medal Match: जानिए कौन है वह शटलर जो भिड़ेगी पीवी सिंधु से, किसमें कितना है दम- यहां जानें- 
Aug 01, 2021 15:20 (IST)
ब्रांज मेडल की उम्मीद लिए कोर्ट पर उतरेंगी पीवी सिंधु
ब्रांज मेडल के लिए पीवी सिंधु करेंगी चीन की हे बिंगजिआओ (He Bing Jiao) के साथ मुकाबला, जीत सिंधु को दिलाएगा ब्रांज मेडल.
Aug 01, 2021 14:01 (IST)
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी टोक्यो से वापस लौटे
Aug 01, 2021 12:46 (IST)
ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन ने जीता 7 मेडल
ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) ने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में धमाल कर दिया है. वो एक ही ओलिंपिक में सात मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली तैराक बन गई हैं. एम्मा ने टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. टोक्यो ओलिंपिक (Olympics) में ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक टीम ने जैसे ही गोल्ड मेडल जीता वैसे ही एम्मा के नाम यह रिकॉ़र्ड दर्ज हो गया है.
Aug 01, 2021 12:03 (IST)
मेडल पर है नजर, भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला
भारतीय हॉकी टीम आज अपने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेलेगी. 1980 के बाद से भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाई है. आजका मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के पास मेडल जीतने का सुनहरा मौका होगा.
Aug 01, 2021 11:23 (IST)
PV Sindhu Bronze Medal Match: शाम 5 बजे पीवी सिंधु का ब्रांज मेडल मैच
पीवी सिंधु का सामना चीन की हे बिंगजिआओ (He Bing Jiao) के साथ होगा. देखना होगा कि चीन की खिलाड़ी से इस बार सिंधु जीत पाती हैं या नहीं. सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को चीन की यिंग ने सीधे गेम में 21-18, 21-12 से हरा दिया था. बता दें कि रियो ओलंपिक में सिंधु ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था
Aug 01, 2021 10:17 (IST)
हॉकी में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा
हॉकी में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा, नीदरलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने पेनाल्टी शूट आउट में 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जर्मनी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल खेलेगी.
Aug 01, 2021 10:02 (IST)
भारत के सतीश कुमार का सफर हुआ खत्म
क्वार्टर फाइनल में भारत के बॉक्सर सतीश कुमार को सुपर हैवीवेट के क्‍वार्टर फाइनल में 2019 के वर्ल्‍ड चैंपियन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, सतीश को बखोदिर जालौलोव ने आसानी के साथ 5-0 से हरा दिया है. भले ही सतीश को हार मिली लेकिन उनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. बता दें कि मैच से पहले सतीश चोटिल हो गए थे लेकिन फिर भी वो रिंग में देश के लिए उतरे.
Aug 01, 2021 10:02 (IST)
भारत के सतीश कुमार हारे, लेकिन जीत लिया दिल
क्वार्टर फाइनल में भारत के बॉक्सर सतीश कुमार को सुपर हैवीवेट के क्‍वार्टर फाइनल में 2019 के वर्ल्‍ड चैंपियन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, सतीश को बखोदिर जालौलोव ने आसानी के साथ 5-0 से हरा दिया है. भले ही सतीश को हार मिली लेकिन उनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. बता दें कि मैच से पहले सतीश चोटिल हो गए थे लेकिन फिर भी वो रिंग में देश के लिए उतरे.
Aug 01, 2021 09:54 (IST)
सतीश क्वार्टर फाइनल मैच 5-0 से हारे
क्वार्टर फाइनल में भारत के बॉक्सर को उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव ने 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Aug 01, 2021 09:53 (IST)
तीसरे राउंड में समय गंवाते दिखे उजबेकिस्तान के बॉक्सर
तीसरे राउंड में उजबेकिस्तान के बॉक्सर ने रणनीति से काम किया और रिंग में समय को गंवाते हुए भी दिखे, आखिर में विरोधी बॉक्सर बखोदिर जालौलोव ने तीसरा राउंड भी जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली
Aug 01, 2021 09:48 (IST)
दूसरे राउंड में भी बखोदिर जालौलोव ने मारी बाजी
दूसरे राउंड में बखोदिर जालौलोव ने अपनी रणनीति बदलकर सतीश कुमार पर आक्रमक अंदाज में पंच लगाते नजर आए. ऐसा लग रहा है कि जालौलोव भारतीय बॉक्सर पर भारी पड़ रहे हैं.
Aug 01, 2021 09:46 (IST)
पहले राउंड में पिछड़े सतीश कुमार
सतीश ने रिंग में उतरते ही आक्रमक अंदाज में विरोधी बॉक्सर बखोदिर जालौलोव पर पंच लगाना शुरू कर दिया. उनके खेल से साफ पता चल रहा था कि वो भारत के लिए मेडल जीतना चाहते हैं. लेकिन जज का सपोर्ट जालौलोव को मिला और सभी जजों ने उन्हें 10 प्वाइंट्स दिए, वहीं, भारत के सतीश को जज ने 9 प्वाइंट्स दिए, पहले दौर में सतीश अपने विरोधी बॉक्सर से पिछड़ गए.
Aug 01, 2021 09:41 (IST)
बॉक्सर सतीश कुमार का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरु
बॉक्सर सतीश कुमार का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू, जीते तो मेडल पक्का होगा
Aug 01, 2021 09:27 (IST)
सतीश कुमार अपने पहले मैच में 5-0 से जीते थे
अपने पहले मैच में सतीश ने कमाल का परफॉर्मेंस किया था और मैका के रिकार्डो ब्राउन 5:0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.
Aug 01, 2021 09:23 (IST)
भारतीय मुक्‍केबाज सतीश कुमार पर है सबकी नजर, जीते तो मेडल पक्का
भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार पर है सबकी नजर, जीते तो मेडल पक्का.सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में अब आज उनका मुकाबला क्वार्टरफाइनल में उज़्बेकिस्तान के बखोदोर से होगा.
Aug 01, 2021 09:16 (IST)
Aug 01, 2021 09:07 (IST)
भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार का मुकाबला सुबह साढ़े 9 बजे से
बॉक्सर सतीश कुमार की नजरें मेडल पक्का करने पर होगी. उनका मुकाबला उज़्बेकिस्तान के बखोदोर डिफेंडिंग से होगा. मुकाबला भारत के समय के अनुसार साढ़े 9 बजे शुरू होगा.
Aug 01, 2021 08:52 (IST)
अमेरिका ने बनाया रिकॉर्ड
अमेरिका की पुरूष 4×100 मीटर मेडली टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. साल 2009 के बनाए अपने ही देश के रिकॉर्ड को तोड़कर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाने का कमाल कर दिखाया है.
Aug 01, 2021 08:23 (IST)
यूएसए को एक और गोल्ड मेडल
Aug 01, 2021 08:20 (IST)
भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा के कायल हुए रणदीप हुड्डा, सपोर्ट में किया ट्वीट
Aug 01, 2021 08:10 (IST)
चोटिल बॉक्सर सतीश कुमार को मिली रिंग में उतरने की अनुमति
ब़ॉक्सर सतीश कुमार (Satish Kumar) अपने क्वार्टर फाइनल मैच में रिंग में उतरेंग. दरअसल वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद ये कयास लगने लगे थे कि क्या सतीश अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेल पाएंगे ? लेकिन अब उनको लेकर बड़ी अपडेट आई है. बॉक्सर सतीश को डॉक्टर ने रिंग में उतरने की इजाजत दे दी है. क्वार्टर फाइनल में सतीश की टक्कर बखोदिर जालौलोव से होगी.
Aug 01, 2021 08:04 (IST)
भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा 16वें स्थान पर पहुंचे
भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा 16वें नंबर पर हैं. उनके पास कुल 39.20 पेनल्टी है जिसमें से 11.20 पेनल्टी क्रोस कंट्री से आई हुई है.
Aug 01, 2021 07:37 (IST)
ओलंपिक में आज मिलेगा दुनिया का सबसे तेज आदमी, पुरूषों की 100 मीटर रेस का सेमीफाइनल और फाइनल
Aug 01, 2021 07:36 (IST)
सतीश कुमार फाइट के लिए बिल्कुल फिट, रिंग में क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे
सतीश कुमार फाइट के लिए बिल्कुल फिट
Aug 01, 2021 07:34 (IST)
भारतीय गोल्फर अर्निबान आखिरी राउंड में 28वें स्‍थान पर
भारतीय गोल्फर अर्निबान आखिरी राउंड में 28वें स्‍थान पर
Aug 01, 2021 07:33 (IST)
घुड़सवारी खिलाड़ी फवाद क्रॉस कंट्री में पेनल्‍टी मिली और वह 13वें स्‍थन पर हैं.
भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिरी और उदयन माने ने पुरुषों के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के चौथे दौर की शुरुआत की, जबकि घुड़सवारी खिलाड़ी फौआद मिर्जा क्रॉस कंट्री में खेल रहे