Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी 'टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 1-2 से हारीं, अब कांस्य पदक की लड़ाई लड़ेगी
Tokyo Olympic: ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 1-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated:August 04, 2021 05:41 PM IST

Tokyo Olympic: ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 1-2 से हराकर फाइऩल में जगह बना ली है. चौथे क्वार्टर में दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं हो पाया.हार के बाद भी भारतीय महिला टीम के पास मेडल जीतने का मौका है. भारतीय महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलेगी. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रमक खेल दिखाया और शुरूआत में गुरजीत कौर ने गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी. लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने मुकाबले में वापसी की. दूसरे क्वार्टर और तीसरे क्वार्टर में गोल दागकर अर्जेंटीना की टीम भारत से मुकाबले में आगे हो गई. बता दें कि हाफ टाइम के बाद से अर्जेंटीना ने भारत पर दवाब बनाया और जल्द ही दूसरा गोल दागकर भारत पर बढ़त बना ली. दूसरा गोल अर्जेंटीना ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए हासिल करने में कामयाबी पाई. इसके बाद भारतीय टीम के पास गोल बनाने का मौका नहीं मिला. हालांकि चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों से में किसी भी टीम की ओर से गोल नहीं हो पाया. आखिर में अर्जेटीना की टीम 2-1 से सेमीफाइनल मैच जीतने में सफल हो गई. 6 अगस्त को भारतीय महिला टीम ग्रेट ब्रिटेन के साथ ब्रान्ज मेडल मैच खेलेगी.
News Flash: #Hockey (Women): India go down fighting to World no. 2 Argentina 1-2 in Semis.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2021
Absolutely proud of the way girls gave their absolute best. #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/opUOnxwI1z
दूसरी ओर एक तरफ जहां भारतीय पहलवान रवि कुमार बुधवार कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर तोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे को वहीं दीपक पूनिया 86 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में यूएसए के मौरिस डेविड टेलर से 10-0 से हार गए हैं. रवि दहिया ने भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का किया. लवलीना बोरगोहेन का सेमीफाइनल में तुर्की की बॉक्सर बुसेनाज़ सुरमेनेली से हार गई हैं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम में सफल रहीं. लवलीना भारत की तीसरी बॉक्सर बनीं हैं जिनके नाम ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल दर्ज है. मैरी कॉम और विजेंदर सिंह ने ओलंपिक में बॉक्सिग में ब्रान्ज मेडल जीता था. आज भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) का सेमीफाइनल है इसके अलावा पदक की उम्मीद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से भालाफेंक प्रतियोगिता (Javelin throw) में हैं. नीरज ने अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया है. उन्होंने अपने पहले ही राउंड में 86.65 मीटर का थ्रो करके फाइनल में जगह बना ली. क्वालीफिकेशन मार्क के लिए नीरज को 83.50 मीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी थी. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर भाला थ्रो करके फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
Here Are The Live Updates From Tokyo Olympics 2020
- 17:24 (IST)भारतीय महिला हॉकी में मिली हार
#IND's women's #hockey team fell short in a brave fight against World No. 2 #ARG, as they lost 1-2 in the semi-final
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
Eyes on the #bronze medal for #TeamIndia now!#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion - 17:20 (IST)भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला 6 अगस्त को खेलेगी
Mark your calendar folks:
— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2021
Women Hockey: India will take on Great Britain in Bronze medal match on 6th Aug (Friday) at 0700 hrs IST. #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/nOD9bYGXqY - 17:18 (IST)भारतीय महिला टीम हारीओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 2-1 से हराकर फाइऩल में जगह बना ली है. चौथे क्वार्टर में दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं हो पाया.हार के बाद भी भारतीय महिला टीम के पास मेडल जीतने का मौका है. भारतीय महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलेगी
- 17:05 (IST)सेमीफाइनल में भारत की 1-2 से हारसेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने भारत को 1-2 से हरा दिया है लेकिन भारतीय टीम ब्रान्ज मेडल के लिए खेलेगी.
News Flash: #Hockey (Women): India go down fighting to World no. 2 Argentina 1-2 in Semis.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2021
Absolutely proud of the way girls gave their absolute best. #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/opUOnxwI1z - 16:54 (IST)पेनल्टी कॉर्नर भारत को मिला, गोल करने में नाकामचौथे क्वार्टर में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत की ओर से गोल नहीं हो सकता है. इस समय भी अर्जेंटीना भारत ने आगे हैं.
- 16:52 (IST)चौथे क्वार्टर का खेल शुरू, भारत पर अर्जेंटीना की बढ़ततीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने अहम गोल करके भारत पर बढ़त बना ली है. आखिरी क्वार्टर का खेल खेला जा रहा है.
- 16:45 (IST)तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म, भारत पर अर्जेंटीना ने 2-1 की बनाई बढ़ततीसरे क्वार्टर का खेल खत्म, भारत पर अर्जेंटीना ने 2-1 की बनाई बढ़त, तीसरे क्वार्टर के शुरूआत में अर्जेंटीना ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बनाया दूसरा गोल. भारत पर बना दवाब
- 16:40 (IST)अर्जेंटीना ने पेनल्टी के जरिए बनाया दूसरा गोल, भारत पिछड़ा
Argentina score via PC to go 2-1 up in 3rd quarter.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2021 - 16:34 (IST)अर्जेंटीना की ओर से दूसरा गोल, भारत 2-1 से पिछड़ाअर्जेंटीना की ओर से तीसरे क्वार्टर में दूसरा गोल दागा गया है, भारत 2-1 से इस समय पिछड़ गया है.
- 16:27 (IST)आखिरी 30 मिनट का खेल शेष
We are back underway for the final minutes.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021
The game is evenly poised at the moment.
1:1 🇮🇳#ARGvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey - 16:24 (IST)हाफ टाइम के बाद खेल शुरू, स्कोर 1-1 की बराबरी परहाफ टाइम के बाद खेल शुरू, भारत और अर्जेंटीना की टीम शानदार खेल खेल रही है. दोनो ओर से आक्रमक खेल खेला जा रहा है.
- 16:18 (IST)भारतीय महिला टीम को हाफ टाइम तक एक के बाद एक पेनल्टी कॉर्नर मिले हैं लेकिन महिला टीम इसे गोल में नहीं बदल पाए हैं.
🇮🇳 1-1 #IND and world no. 2 #ARG have registered a goal each in the first-half of their semi-final clash! ⚔️
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
Closing 3⃣0⃣ minutes to go! #Tokyo2020 | #UnitedByEmotion | #StrongerTogether | #Hockey - 16:14 (IST)हाफ टाइम तक भारत और अर्जेंटीना 1-1 की बराबरी परदूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने एक गोल करके स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया था. हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर है.
- 16:08 (IST)
27'
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021
🇮🇳 Penalty Corner given
🇦🇷 Penalty Corner saved
🇮🇳 Penalty Corner given
Argentina request a Video Referral to overturn the decision.
🇦🇷 1:1 🇮🇳#ARGvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey - 16:07 (IST)भारत और अर्जेंटीना के बीच रोमांचक मैच खेला जा रहा हैदोनों ही टीमें इस समय बराबीर पर है. मैच का रोमांच अपने चरम पर है. भारत आज का मैच जीतती है तो गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेगी.
- 15:58 (IST)अर्जेंटीना ने की वापसीदूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम ने गोल दागकर मैच में वापसी कर ली है.
- 15:54 (IST)
India have dominated in the first quarter of the game.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021
Let's keep pushing!
0:1 🇮🇳#ARGvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey - 15:53 (IST)पहले क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने बनाई अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़तपहले क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने बनाई अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त
- 15:53 (IST)पहले क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने बनाई अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़तपहले क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने बनाई अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त
- 15:45 (IST)भारतीय महिला टीम को बढ़तमहिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना के साथ शुरू हो गया है. गुरजीत कौर ने पहला गोल दागकर बढ़त बना ली है.
- 15:41 (IST)सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम आगे, गुरजीत कौर ने दागा पहला गोलसेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने बनाई बढ़त
2' Gurjit Kaur you BEAUTTYYYYY! ृ
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021
She converts India's first Penalty Corner into a goal inside the first two minutes.
🇦🇷 0:1 🇮🇳#ARGvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/n3Hbxm2O2q - 15:25 (IST)86 किलोग्राम वर्ग में दीपक पूनिया का मुकाबला शुरू86 किलोग्राम वर्ग में दीपक पूनिया और मौरिस डेविड टेलर के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला शुरू
- 15:15 (IST)रवि दहिया ने शानदार परफॉर्में कर मेडल किया पक्कारवि दहिया के जीत के साथ ही भारत के नाम अब 4 पदक हो गए हैं.
Mark your calendar folks:
— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2021
Ravi Kumar Dahiya will take on 2 time reigning World Champion Zavur Uguev in GOLD medal bout (FS 57kg) tomorrow (afternoon session) #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/wYlOG8pbc1 - 15:10 (IST)रवि दाहिया ने सिल्वर मेडल किया पक्का
What a bout! What a comeback! 😍
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
And Ravi Kumar Dahiya is through to the 57kg FINAL in men's #wrestling #Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion - 15:09 (IST)भारतीय पहलवान रवि दहिया ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया हैभारतीय पहलवान रवि कुमार बुधवार यहां कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर तोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे। कम से कम रजत पदक पक्का किया.
- 14:58 (IST)कुश्ती में रवि दहिया ने मेडल किया पक्का, फाइनल में बनाई जगहकुश्ती में रवि दहिया ने मेडल किया पक्का, फाइनल में बनाई जगह
- 14:56 (IST)रवि दहिया की शानदार वापसीरवि दहिया की शानदार वापसी, दूसरे राउंड में दिखाया दम
- 14:52 (IST)रवि दहिया पिछड़ेरवि दहिया पर कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव पर बनाई बढ़त
- 14:42 (IST)रवि दहिया और दीपक पूनिया का सेमीफाइनल, जीते तो मेडल पक्कारवि दहिया का सामना कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव तो वहीं दीपक पूनिया का सेमीफाइनल यूएसए के मौरिस डेविड टेलर से
- 14:10 (IST)रवि दहिया और दीपक पूनिया का सेमीफाइनरवि दहिया और दीपक पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला 2.45 पर शुरू होगा, जीते तो मेडल पक्का
- 13:16 (IST)पीएम नरेन्द्र मोदी ने फोन से लवलीना से की बातपीएम नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी है. बता दें कि पीएम ने ट्वीट करके भी लवलीना के प्रयास की तारीफ की और उन्हें मेडल जीतने की बधाई दी है.
- 13:09 (IST)बुधवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा है
Olympic Bronze medalist
— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2021
2 time World Championships Bronze medalist
2 time Asian Championships Bronze medalist
Say hi to Lovlina Borgohain, who became only 3rd 🇮🇳 Boxer to win an Olympic medal | @LovlinaBorgohai #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/T1Wm0I77uJ - 11:55 (IST)लवलीना को पीएम मोदी जी ने दिया प्यारा संदेश
Well fought @LovlinaBorgohai! Her success in the boxing ring inspires several Indians. Her tenacity and determination are admirable. Congratulations to her on winning the Bronze. Best wishes for her future endeavours. #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2021 - 11:54 (IST)23 साल की उम्र में लवलीना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
It's a #BRONZE for Lovlina, it's another MEDAL for #TeamIndia
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
She put up a brave fight against top seed Busenaz Surmeneli of #TUR, but the judges voted 0-5 in the world champion's favour. #Tokyo2020 | #UnitedByEmotion | #StrongerTogether @LovlinaBorgohai - 11:51 (IST)लवलीना के नाम ब्रॉन्ज मेडल
News Flash:
— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2021
Lovlina Borgohain gets Bronze medal as she loses to reigning World Champion in Semis (69kg).
Lovlina gave her absolute best in the bout.
Proud of you @LovlinaBorgohai | More power to you #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/jQDc5ojhXp - 11:20 (IST)बॉक्सिंग में लवलीना के नाम ब्रॉन्ज मेडलबॉक्सिंग में लवलीना के नाम ब्रॉन्ज मेडल, ऐसा कमाल करने वाली भारत की तीसरी बॉक्सर बनी और साथ ही दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर बनीं. मैरी कॉम के बाद रचा इतिहास
- 11:18 (IST)लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में तुर्की की बॉक्सर से हारींलवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में तुर्की की बॉक्सर से हारीं, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम
- 11:15 (IST)दूसरे राउंड में भी पिछड़ी लवलीना
- 11:10 (IST)लवलीना को पहले राउंड में मिली हारपहले राउंड में बुसेनाज़ सुरमेनेली ने जीत हासिल की है. लवलीना को पहले राउंड में मिली हार.
- 10:53 (IST)बॉक्सर लवलीना का सेमीफाइऩल मुकाबला, जल्द ही
.@LovlinaBorgohai - India's lone boxer at #Tokyo2020 is set to pack a punch in her first-ever Olympic semi-final bout now!
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
BRING. IT. ON. 🥊#StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Olympics pic.twitter.com/zZB4YXs3Ve