
थॉमस कप (Thomas Cup 2022) में एक ऐतिहासिक जीत करने के बाद लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, चिराग शेट्टी और सभी भारतीय शटलर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उनका उत्साह वर्धन करने के लिए धन्यवाद कहा है. थॉमस कप में 73 सालों में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने कॉल के जरिए टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों से बात की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी. प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर लगभग 10 मिनट तक बात की. उन्होंने सभी से मैच के दौरान उनकी मानसिकता के बारे में पूछा और उनके आत्मविश्वास के लिए उन्हें सराहा.
A special interaction with our badminton ???? champions, who have won the Thomas Cup and made 135 crore Indians proud. pic.twitter.com/KdRYVscDAK
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, "भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा दिया है! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है! हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी."
The Indian badminton team has scripted history! The entire nation is elated by India winning the Thomas Cup! Congratulations to our accomplished team and best wishes to them for their future endeavours. This win will motivate so many upcoming sportspersons.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2022
इसके तुरंत बाद भारत को विजई बनाने वाले कई खिलाड़ियों ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए पीएम मोदी को उनसे बात करने और आगे की सफलता के लिए हौसला अफजाई करने के लिए धन्यवाद कहा. टीम इंडिया के जीत के हीरो में से एक श्रीकांत किदांबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और उनकी ऐतिहासिक जीत के बारे में उनसे बात करने को एक सम्मान बताया.
यह भी पढ़ें: India create history: थॉमस कप में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, जीत की खुशी में झूमे भारतीय खिलाड़ी
श्रीकांत किदांबी ने कहा, ""इससे पहले कि मैं अपने विचारों को इकट्ठा कर पाता, हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर पाना मेरे लिए सम्मान की बात थी, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से हमारी युवा टीम को बधाई देने के लिए फोन किया. सर आपके समर्थन के शब्द इस सफलता को मीठा और मजबूत बनाते हैं."
Before I can even gather my thoughts ,it was my absolute honour to have Just spoken to our honourable PM @narendramodi ji who personally called to congratulate our young team .Sir , your words of support makes this success sweeter and https://t.co/dxRnJCzlhk was MY absolute
— Kidambi Srikanth (@srikidambi) May 15, 2022
युवा स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने भी पीएम मोदी को ट्वीट कर धन्यवाद कहा, "थैंक यू सर, आपने हमसे बात की और हमें बधाई देते हुए हमें देश के लिए और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया, हमें आपके आशीर्वाद और सपोर्ट की आवश्यकता है."
Thank you sir, you talking to us and congratulating us has further motivated us to do even better for the country, we need your blessings and support ???? https://t.co/D4I88Aqq8J
— Lakshya Sen (@lakshya_sen) May 15, 2022
इसी तरह, चिराग शेट्टी और एचएस प्रणय ने भी पीएम को उनके हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद किया और उनसे बात करने को अपना सम्मान बताया. चिराग शेट्टी ने ट्वीट किया, "प्रोत्साहन के आपके शब्दों के लिए धन्यवाद सर। हमारी ऐतिहासिक जीत के बाद एक कॉल पर आपसे बात करके वास्तव में खुशी हुई। यह भारत के लिए है! भारत माता की जय!"
Thank You for your words of encouragement sir. It was indeed a pleasure to speak to you over a call after our historic triumph. This is for India! Bharat Mata ki Jai! ???????? #ThomasCup2022 https://t.co/zYGsd7XscW
— Chirag Shetty (@Shettychirag04) May 15, 2022
यह भी पढ़ें: History Moment: श्रीकांत ने जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न, विरोधी खिलाड़ी घुटनों के बल बैठ गया- Video
एचएस प्रणय ने ट्वीट किया, "मैं सच में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरे और पूरी टीम के साथ फोन करने और बात करने के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का आभारी हूं. मैं बैडमिंटन विश्व कप (थॉमस कप) जीतने पर बधाई देने के लिए और आपके लगातार समर्थन की सराहना करता हूं."
I am really honoured and thankful to our honourable Prime Minister Modiji @PMOIndia for calling and talking with me and the whole team and congratulating us for winning the Badminton World Cup ( Thomas cup)
— PRANNOY HS (@PRANNOYHSPRI) May 15, 2022
Really appreciate your great and continous support .@BAI_Media
इस टूर्नामेंट में ये भारत का पहला फाइनल था और भारतीय टीम ने 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को थाईलैंड के इम्पैक्ट एरीना में 3-0 से एकतरफा हराकर ट्रॉफी जीता है. पिछले 70 सालों में कोई भी भारतीय टीम थॉमस कप या उबर कप से फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. भारतीय पुरुष टीम इससे पहले 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी. जबकि महिला टीम ने उबर कप में 2014 और 2016 में सेमीफाइनल खेला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं