विज्ञापन
This Article is From May 15, 2022

गोल्ड जीतने पर भारतीय टीम से पीएम मोदी ने की बात, खिलाड़ियों का कुछ ऐसा था रिएक्शन- Video

पिछले 70 सालों में कोई भी भारतीय टीम थॉमस कप या उबर कप से फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. भारतीय पुरुष टीम इससे पहले 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी. जबकि महिला टीम ने उबर कप में 2014 और 2016 में सेमीफाइनल खेला है. 

गोल्ड जीतने पर भारतीय टीम से पीएम मोदी ने की बात, खिलाड़ियों का कुछ ऐसा था रिएक्शन- Video
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कॉल पर बात की
नई दिल्ली:

थॉमस कप (Thomas Cup 2022) में एक ऐतिहासिक जीत करने के बाद लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, चिराग शेट्टी और सभी भारतीय शटलर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उनका उत्साह वर्धन करने के लिए धन्यवाद कहा है. थॉमस कप में 73 सालों में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने कॉल के जरिए टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों से बात की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी. प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर लगभग 10 मिनट तक बात की. उन्होंने सभी से मैच के दौरान उनकी मानसिकता के बारे में पूछा और उनके आत्मविश्वास के लिए उन्हें सराहा. 

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, "भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा दिया है! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है! हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी."

इसके तुरंत बाद भारत को विजई बनाने वाले कई खिलाड़ियों ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए पीएम मोदी को उनसे बात करने और आगे की सफलता के लिए हौसला अफजाई करने के लिए धन्यवाद कहा. टीम इंडिया के जीत के हीरो में से एक श्रीकांत किदांबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और उनकी ऐतिहासिक जीत के बारे में उनसे बात करने को एक सम्मान बताया.

यह भी पढ़ें: India create history: थॉमस कप में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, जीत की खुशी में झूमे भारतीय खिलाड़ी

श्रीकांत किदांबी ने कहा, ""इससे पहले कि मैं अपने विचारों को इकट्ठा कर पाता, हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर पाना मेरे लिए सम्मान की बात थी, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से हमारी युवा टीम को बधाई देने के लिए फोन किया. सर आपके समर्थन के शब्द इस सफलता को मीठा और मजबूत बनाते हैं."

युवा स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने भी पीएम मोदी को ट्वीट कर धन्यवाद कहा, "थैंक यू सर, आपने हमसे बात की और हमें बधाई देते हुए हमें देश के लिए और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया, हमें आपके आशीर्वाद और सपोर्ट की आवश्यकता है."

इसी तरह, चिराग शेट्टी और एचएस प्रणय ने भी पीएम को उनके हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद किया और उनसे बात करने को अपना सम्मान बताया. चिराग शेट्टी ने ट्वीट किया, "प्रोत्साहन के आपके शब्दों के लिए धन्यवाद सर। हमारी ऐतिहासिक जीत के बाद एक कॉल पर आपसे बात करके वास्तव में खुशी हुई। यह भारत के लिए है! भारत माता की जय!"

यह भी पढ़ें: History Moment: श्रीकांत ने जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न, विरोधी खिलाड़ी घुटनों के बल बैठ गया- Video

एचएस प्रणय ने ट्वीट किया, "मैं सच में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरे और पूरी टीम के साथ फोन करने और बात करने के लिए हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का आभारी हूं. मैं बैडमिंटन विश्व कप (थॉमस कप) जीतने पर बधाई देने के लिए और आपके लगातार समर्थन की सराहना करता हूं."

इस टूर्नामेंट में ये भारत का पहला फाइनल था और भारतीय टीम ने 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को थाईलैंड के इम्पैक्ट एरीना में  3-0 से एकतरफा हराकर ट्रॉफी जीता है. पिछले 70 सालों में कोई भी भारतीय टीम थॉमस कप या उबर कप से फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. भारतीय पुरुष टीम इससे पहले 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी. जबकि महिला टीम ने उबर कप में 2014 और 2016 में सेमीफाइनल खेला है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: