
Thailand Open 2022: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने बुधवार को यहां थाईलैंड ओपन में महिला वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनायी लेकिन हाल में भारत को ऐतिहासिक थॉमस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) और एच एस प्रणय को शुरूआती दौर में अलग अलग नतीजे मिले. छठी वरीय और विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सिंधू ने दुनिया की 62वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की लॉरेन लैम पर 21-19 19-21 21-18 की जीत दर्ज की जिससे अब वह सिम यु जिन के सामने होंगी जिन्होंने कोरिया की उबेर कप जीत में अहम भूमिका निभायी थी.
World Boxing Championship में निकहत जरीन का जलवा, फाइनल में बनाई जगह, रजत पदक किया पक्का
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज पर 49 मिनट में 18-21 21-10 21-16 से जीत हासिल की. अब दुनिया के 11वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी का सामना आयरलैंड के क्वालीफायर एनहाट एनगुएन से होगा जिन्होंने पहले दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 21-12 23-21 से शिकस्त दी. भारतीय पहलवान को ट्रायल देते हुए आया गुस्सा, रेफरी पर ही कर दिया हमला, किया गया आजीवन बैन
थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल के दौरान निर्णायक तीसरा एकल जीतने वाले प्रणय को मलेशिया के डारेन लियू से 17-21 21-15 15-21 से पराजय झेलनी पड़ी.
अन्य भारतीयों में अश्विनी भट्ट के और शिखा गौतम ने थाईलैंड के किटिपाक दुबथुक और प्रिंदा पटानावरिथिपान पर 21-12 21-17 की जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया. इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो को अमेरिका के मैथ्यू फोगार्टी और इसाबेल झोंग ने वॉकओवर दिया जिससे उन्होंने भी दूसरे दौर में जगह बनायी.
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पहले दौर की बाधा पार करने में असफल रहीं. उन्हें महिला एकल के पहले दौर में कोरिया की किम गा युन से 50 मिनट में 21-11 15-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय क्वालीफायर अष्मिता चालिहा को 29 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में सातवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से 10-21 15-21 से हार मिली. हमवतन और एक अन्य क्वालीफायर आकर्षी कश्यप को भी पहले दौर में कनाडा की मिशेल लि से 13-21 18-21 से हार मिली.
मालविका बंसोड ने यूक्रेन की मारिया उल्टिना पर 17-21 21-15 21-11 की जीत से दूसरे दौर में जगह बनायी, जहां उनका सामना डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन से होगा.
बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले ही दौर में बाहर हो गयी। उन्हें युकी कानेको और मिसाकी मातसुटोमो की जापान की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 34 मिनट में 17-21 17-21 से पराजय का सामना करना पड़ा. बी साई प्रणीत और सौरभ वर्मा को भी पुरूष एकल के शुरूआती दौर में हार मिली. प्रणीत को थाईलैंड के कंटाफोन वांगचारोइन से 12-21 13-21 से और सौरभ को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 20-22 12-21 से हार मिली.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं