स्विस दूतावास ने भारतीय जूनियर साइकिलिंग टीम का वीजा खारिज किया...

स्विस दूतावास ने भारतीय जूनियर साइकिलिंग टीम का वीजा खारिज किया...

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • अपर्याप्‍त जानकारी को बताया वीजा खारिज करने का कारण
  • 15 से 19 अगस्‍त तक आयोजित होनी है यह चैंपियनशिप
  • साइकिलिंग फेडरेशन ने किया वीजा जारी करने का आग्रह
नई दिल्‍ली:

स्विस दूतावास ने वर्ल्‍ड जूनियर साइकिलिंग चैंपियनशिप में हिस्‍सा लेने के लिए जा रही भारतीय साइक्लिंग टीम का वीजा खारिज कर दिया है. भारतीय टीम में अमर सिंह, बिलाल अहमद डार, गुरप्रीत सिंह, मनोज साहू, नमन कपिल और वेंकप्‍पा शिवप्‍पा शामिल हैं जो 15 से 19 अगस्‍त के बीच आयोजित हो रही वर्ल्‍ड जूनियर साइक्लिंग चैंपियनशिप में हिस्‍सा लेने जा रहे थे. दूतावास की ओर से अपर्याप्‍त जानकारी को वीजा खारिज किए जाने की वजह बताया गया है. 

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games: साइकिलिंग में भारत के लिए निराशाजनक दिन

टीम का वीजा इस आधार पर निरस्‍त किया गया है कि आवेदन में उद्देश्‍य, संबंधित शर्तों और रुकने की वजह के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. दूतावास के अनुसार, टीम की ओर दाखिल की गई जानकारी को विश्‍वसनीय नहीं माना जा सकता और इससे वीजा की अवधि खत्‍म होने के पहले खिलाड़ि‍यों के स्‍थान को छोड़ने के इरादे का पता नहीं चलता.


वीडियो: फुटबॉलर सुनील छेत्री से एनडीटीवी की खास बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव और एशियाई साइ‍किलिंग कॉन्‍फेडरेशन ने स्विस दूतावास से भारतीय टीम को वीजा जारी करने का आग्रह किया है ताकि टीम के वर्ल्‍ड जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेने का रास्‍ता साफ हो सके.