सिंगर जंग कूक ने चुरा लिया Fifa 2022 World Cup ओपनिंग सेरेमनी का आकर्षण, सोशल मीडिया पर छाए videos

Fifa World Cup 2022: फ्रांस के लीजेंड मारेस डेसली ने प्रशंसकों के सामने ट्रॉफी का अनावरण किया. बहरहाल जैसे ही समारोह शुरू हुआ, ठीक वैसे ही यह सोशल मीडिया पर छा गया. समारोह से जुड़े तमाम वीडियो ट्रेंड करने लगे. 

सिंगर जंग कूक ने चुरा लिया Fifa 2022 World Cup ओपनिंग सेरेमनी का आकर्षण, सोशल मीडिया पर  छाए videos

नई दिल्ली:

रविवार को को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेले गए मुकाबले के साथ ही 22वें फुटबॉल विश्व कप का आगाज हो गया. सोमवार को तीन मुकाबले खेले जाएंगे. बहरहाल, कतर के मुकाबले से पहले ही रविवार को अल हूर स्टेडियम में बहुत ही भव्य और शानदार अंदाज में टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. समारोह का आकर्षण दक्षिण कोरिया के बीटीएस सिंगर जंग कूक रहे. कूक ने अपने नए ट्रैक "ड्रीमर्स" के साथ मंच पर ऐसा जलवा बिखेरा कि देखने वाले मंत्रमुग्ध होकर रह गए. समारोह का आगाज सांस्कृति शो  से हुआ जिसमें विश्व कप से जुड़े कई गीतों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बहुत ही भव्य लाइट वर्क का प्रदर्शन भी किया गया. इससे पहले फ्रांस के लीजेंड मारेस डेसली ने प्रशंसकों के सामने ट्रॉफी का अनावरण किया. बहरहाल जैसे ही समारोह शुरू हुआ, ठीक वैसे ही यह सोशल मीडिया पर छा गया. समारोह से जुड़े तमाम वीडियो ट्रेंड करने लगे. 

रोनाल्डो मेसी की वायरल तस्वीर पर कोहली ने लिए कॉमेंट, पोस्ट ने मचाई धूम

जानें Uruguay की रैंकिंग, इतिहास, शेड्यूल और टीम से जुड़ी बाकी अहम बातें


जंग कूक की आवाज का लुत्फ उठाइए

अमेरिकी एक्टर मोर्गन फ्रीमैन ने युवा को देश की विविधता के बारे में बताया

यह देखें 

मैदान पर नजारा कुछ ऐसे दिखा सेरेमनी के दौरान

कतर पुलिस इस अंदाज में पूरे विश्व कप में दंगाइयों से निपटेगी

बीटीएस सिंगर कूक ने समा बांध दिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विश्व कप की ट्रॉफी देख लीजिए