विज्ञापन
This Article is From May 18, 2020

यह बॉलीवुड एक्टर है WWE दिग्गज हल्क होगन का फैन, तस्वीर शेयर कर किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) WWE रेसलर हल्क होगन (Hulk Hogan) के बहुत बड़े फैन हैं. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर कर इस बात का खुलासा किया है.

यह बॉलीवुड एक्टर है WWE दिग्गज हल्क होगन का फैन, तस्वीर शेयर कर किया खुलासा
रणवीर सिंह WWE रेसलर हल्क होगन के फैन रहे हैं

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसने खूब चर्चा बटोरा है. दरअसल रणवीर ने अपने बचपन की तस्वीर के साथ WWE रेसलर हल्क होगन (Hulk Hogan) भी नजर आ रहें हैं. इस तस्वीर में रणवीर बिल्कुल उसी पोज में हैं जिस पोज में हल्क होगन हैं. तस्वीर शेयर कर रणवीर ने कैप्शन में लिखा है, 'तुम क्या करोगे जब तुम्हारे ऊपर Hulkamania चढ़ा हुआ हो. रणवीर ने अपने पुराने दिनों को याद किया है, उन्होंने लिखा कि यह वह समय था जब WWE जिन्दगी हुआ करती थी. रणवीर ने अपने इस पोस्ट के जरिए यह कहने की कोशिश की है कि वो बचपन से WWE  के फैन रहे हैं और अपने कमरे में रेसलर हल्क होगन की फोटो लगाकर रखते थे. आपको बता दें कि रेसलर हल्क होगन WWE की दुनिया का सबसे जाना-माना चेहरा है. वे 5 दफा WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं. अपने करियर में हल्क ने लगातार दो बार रॉयल रंबल मैच जीतने का कमाल किया है.

इतना ही नहीं हल्क होगन ने 6 बार WCW के चैंपियन भी रहे हैं. हल्क ने अपना आखिरी मैच WWE रिंग में साल 2012 में खेला था जब उन्होंने जेम्स स्टॉर्म और स्टिंग के साथ मिलकर बॉबी रूड, बुली रे और कर्ट एंगल को हराया था. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह अपनी नई फिल्म '83' में महान दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे हैं. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है. 

रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर कपिल देव (kapil dev) के लुक का भी खुलासा करते हुए तस्वीर शेयर की थी. हाल के दिनों रणवीर बॉलीवुड के बड़े स्टार बनकर उभरे हैं. पिछले दिनों आई उनकी कई फिल्में सुपरहिट रही थी. ऐसे में क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि रणवीर ने फिल्म में महान कपिल देव का किरदार बेहतर ढ़ंग से निभाया होगा. वैसे, भारत में इस समय लॉकडाउन है, ऐसे में देखना होगा कि यह फिल्म कब भारत में रिलीज होगी. वैसे बता दें कि फिल्म '83' में 1983 वर्ल्डकप में भारत की विजय गाथा को दिखाया जाएगा. क्रिकेट फैन्स इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं.

VIDEO: टोक्यो ओलिंपिक्स में कुश्ती से कम से कम चार पदक जीतेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: