विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2022

Singapore Open के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू, सेमीफाइनल में जापान की साएना कावाकामी को हराया

Singapore Open: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ( PV Sindhu) जापान की साएना कावाकामी (Saena Kawakami) पर 21-15 21-7 की जीत से सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंची

Singapore Open के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू, सेमीफाइनल में जापान की साएना कावाकामी को हराया
Singapore Open के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू,

Singapore Open: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ( PV Sindhu) ने  जापान की साएना कावाकामी (Saena Kawakami) पर 21-15 21-7 को सेमीफाइनल में हराकर सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंच गईं हैं. वह अब 2022 सीज़न के अपने पहले सुपर 500 खिताब से एक जीत दूर हैं. सिंधु ने 2018 चाइना ओपन में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद 2-0 से आमने-सामने के रिकॉर्ड के साथ मैच में प्रवेश किया. सिंधू का जापानी खिलाड़ी के खिलाफ मैच से पहले जीत का रिकॉर्ड 2-0 था और दोनों के बीच अंतिम मुकाबला 2018 चाइना ओपन में खेला गया था. पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू दुनिया की 38वें नंबर की खिलाड़ी कावाकामी पर पूरी तरह से शिंकजा कसे हुए थीं. कावाकामी ने इस एकतरफा मुकाबले में कई गलतियां कीं।

सिंधू ने शुरू से ही ताकतवर स्मैश लगाने शुरू कर दिये और इस भारतीय ने ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बना ली. 24 साल की जापानी खिलाड़ी ने बराबरी हासिल करने के लिये शटल मुश्किल जगह पर पहुंचाना शुरू किया. मैच तब दिलचस्प हो गया जब दोनों खिलाड़ी हर अंक के लिये मशक्कत कर रही थीं.

सिंधू ने इस दौरान दो वीडियो रैफरल भी जीते जिससे वह 18-14 से आगे थीं। फिर एक ताकतवर स्मैश और कावाकामी की दो सहज गलतियों ने सिंधू को शुरूआती गेम आसानी से जीतने में मदद की. कावाकामी का जूझना दूसरे गेम में भी जारी रहा, वह शटल पर नियंत्रण नहीं कर पा रही थीं और 0-5 से पिछड़ रही थीं.

सिंधू ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को रैलियों में उलझाया और संयम के साथ उसे गलतियां करने के लिये इंतजार किया। सिंधू जल्द ही 11-4 के ब्रेक के बाद 17-5 से आगे हो गयीं. जापानी खिलाड़ी के पास सिंधू के फॉरहैंड का कोई जवाब नहीं था जिससे यह भारतीय खिलाड़ी 19-6 से बढ़त बनाये थी. सिंधू के बेसलाइन के तेज तर्रार स्मैश को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी इसे नेट पर अड़ाने के बाद शटल बाहर गिरा बैठीं और भारतीय खिलाड़ी ने मुठ्ठियां भींचकर अपनी जीत जाहिर की.

* मोंटी पनेसर ने विराट को टीम में बनाए रखने के पीछे बतायी अलग ही वजह, कहा बीसीसीआई दबाव में चुना रहा कोहली को पिछड़े 

नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए किया क्वालीफाई

बाबर ने किया कोहली का समर्थन, तो सोशल मीडिया ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया, फनी memes की भी हुई इंट्री  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: