
मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई और गौरव खत्री के शानदार खेल के दम पर पुनेरी पलटन ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 29-26 से हराया. शादलौई ने आठ जबकि रक्षापंक्ति के खिलाड़ी खत्री ने छह अंक बनाकर पुणेरी पलटन की जीत की नींव रखी.
यह भी पढ़ें:
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, रोहित और विराट की हुई वापसी
IND vs AFG T20I: ये 2 दिग्गज अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर
थलाइवाज के कप्तान सागर सात टैकल अंक के साथ उनके स्टार खिलाड़ी साबित हुए. इस जीत से पुणे की टीम ने तालिका में शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत किया. टीम के नाम 10 मैचों में नौ जीत से 46 अंक है. तमिल थलाइवाज की 10 मैचों में यह आठवीं हार है. टीम 14 अंक के साथ तालिका में 11वें स्थान पर है.
वहीं, शनिवार को खेले गए एक और मुकाबले में गत चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने कप्तान अर्जुन देशवाल के ‘सुपर 10' की बदौलत यू मुम्बा को 41-31 से मात दी थी. अर्जुन (17 रेड अंक) और अंकुश (छह टैकल अंक) ने जयपुर की टीम की जीत में अहम योगदान दिया. यू मुम्बा के लिए गुमान सिंह (13 रेड अंक) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. अर्जुन इस सत्र में 100 रेड अंक पूरे करने वाले पहले रेडर भी बने.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं