विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2022

16 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा का एक और कमाल, पैरासिन ओपन का जीता खिताब

युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (Grandmaster R Praggnanandhaa) ने शनिवार को यहां पैरासिन ओपन (paracin open) ‘ए’ शतरंज टूर्नामेंट 2022  का खिताब अपने नाम किया.

16 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा का एक और कमाल, पैरासिन ओपन का जीता खिताब
युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा का कमाल

युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (Grandmaster R Praggnanandhaa) ने शनिवार को यहां पैरासिन ओपन (paracin open) ‘ए' शतरंज टूर्नामेंट 2022  का खिताब अपने नाम किया. इस 16 साल के खिलाड़ी ने नौ दौर के मुकाबले में आठ अंक हासिल किये. वह इस दौरान अजेय रहे और आधे अंक की बढ़त के साथ जीत दर्ज की. एलेक्जेंडर प्रेडके 7.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अलीशर सुलेमेनोव और भारत के एएल मुथैया ने एक समान सात अंक हासिल किये लेकिन बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर कजाकिस्तान के सुलेमेनोव ने तीसरा स्थान हासिल किया. भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर वी प्रणव का अभियान अंतिम दौर में प्रेडके से हार के बाद 6.5 अंकों के साथ समाप्त हुआ. ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण (6.5 अंक) सातवें स्थान पर रहे.

आगामी शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने की तैयारी कर रहे प्रज्ञानानंदा ने भारत की महिला ग्रैंडमास्टर श्रीजा शेषाद्री, लचेजर योर्डानोव (बुल्गारिया), काजीबेक नोगेरबेक (कजाकिस्तान), हमवतन कौस्तव चटर्जी, आर्यस्तानबेक उराजेव (कजाखस्तान) पर शुरुआती छह मैचों में लगातार जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया. प्रेडके ने सातवें दौर में उन्हें बराबरी पर रोका.

उन्होंने इसके बाद आठवें दौर में अर्जुन कल्याण को शिकस्त दी और फिर नौवें दौर में सुलेमेनोव के साथ उनका मुकाबला बराबरी पर छूटा.

* फिर से हसन अली ने अपनी ही टीम को दिया गच्चा, टपका दिया 'लॉलीपॉप कैच', सोशल मीडिया पर Memes की बरसात- Video  

स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम

T-20 में मुरली विजय की सुनामी, 19 गेंद पर चौके-छक्के की बरसात कर ठोक दिए '100 रन', गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: