
स्वीडन के मोंडो डुप्लांटिस ने रविवार को विश्व इंडोर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने ही पोल वॉल्ट विश्व रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लिया है. अमेरिका में जन्मे डुप्लांटिस ने तीसरी बार में कोशिश करते हुए 6.20 मीटर की हाइट को क्लियर किया, जो दो हफ्ते पहले बेलग्रेड में उसी स्टार्क एरिना में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ सेट से 1 सेमी बेहतर था. बता दें कि मुख्य प्रतिद्वंद्वी क्रिस निल्सन और थियागो ब्रेज़ पहले ही साइड में गिर चुके थे तो डुप्लांटिस को बार को रिकॉर्ड ऊंचाई तक बढ़ाने में कोई हिचकिचाहट नहीं थी.
यह भी पढ़ें-Punjab Kings के लिए 'बादशाह स्टाइल' में शाहरुख खान की एंट्री, बॉलीवुड गाने पर बनाया मजेदार VIDEO
दो सप्ताह में दो बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए, अब मैं शिकायत नहीं कर सकता," डुप्लांटिस ने कहा. आगे बढ़ने की कोई लिमिट नहीं होती एक और खिताब, एक और विश्व रिकॉर्ड - यह एक बहुत अच्छा दिन रहा है. पहली बार 6.20 मीटर से अधिक जाना, यह समझाना मुश्किल है. यह कुछ ऐसा है जिसका आप केवल सपना देख सकते हैं."
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के लिए 'विकेटतोड़ गेंदबाजी' कर रहे हैं टी नटराजन, यकीन नहीं होता तो देख लें यह VIDEO
सुबह के सत्र में ट्रिपल जंप में वेनेजुएला के युलीमार रोजास के अविश्वसनीय विश्व रिकॉर्ड दिखाने के बाद, अमेरिकन ग्रांट होलोवे ने 60 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में 7.29 सेकेंड के अपने ही विश्व इनडोर रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए उस स्वर्ण को अपने साथ जोड़ने से पहले और अधिक आतिशबाजी प्रदान की. बता दें कि आउटडोर का विश्व रिकॉर्ड 110 मीटर होता है.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं