
पेरिस ओलंपिक में एक बड़ा हादसा होते होते टला है. महिलाओं की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले की क्वालीफाइंग हीट के बाद स्लोवाकिया की तैराक पूल किनारे बेहोश होकर गिर गई. जैसे ही तैराक गिंरीं वैसे ही उनकी सहायता के लिए चिकित्सा कर्मचारी पहुंचे. बाद में तमारा को स्ट्रेचर पर पूल के किनारे से दूर ले जाया गया. इस दौरान पोटोका को ऑक्सीजन मास्क लगाया गया था. 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले की क्वालीफाइंग हीट के बाद तमारा बेहोश होकर गिर पड़ी थीं.
वहीं इस घटना के बाद स्लोवाकिया के अधिकारियों ने बाद में मीडिया को बताया कि पोटोक को अस्थमा का दौरा पड़ा था, और टीम के एक अधिकारी ने कहा कि उसके पास इन्हेलर नहीं था. बता दें, तमारा लंबे समय से अस्थमा की मरीज हैं. स्लोवाकिया टीम लीडर इवाना लैंग ने एक बयान में कहा,"तमारा को अस्थमा है." लैंग ने आगे कहा,"घबराहट और शारीरिक तनाव के चलते ऐसी परिस्थिति बनी. इस दौरान उनके पास उपयोग करने के लिए तत्काल इनहेलर उपलब्ध नहीं था, जिसके चलते ऐसा हुआ."
इवाना लैंग ने आगे कहा,"उन्हें ऑक्सीजन और आवश्यक दवाएं दी गईं. उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है." लैंग ने आगे कहा,"डॉक्टर ने कहा था कि उन पर कई और घंटों तक निगरानी रखी जानी चाहिए."
21 साल की पोटोका शुक्रवार को पेरिस ला डिफेंस एरेना में प्रतियोगिता की तीसरी हीट में सातवें स्थान पर रहीं थीं. वहीं जैसे ही वह पानी से बाहर निकलीं वैसे ही गिर पड़ी और लगभग तुरंत ही आधा दर्जन चिकित्सा कर्मचारियों ने उसे घेर लिया, जिन्होंने लगभग एक मिनट के बाद उसे स्ट्रेचर पर लिटाया और पूल डेक से बाहर ले गए.
इज़राइली तैराक ली पोलोनस्की, जिन्होंने पोटोका के बाद दो हीट तैराकी की, ने इस घटना के बाद कहा कि तैराकों को पता है कि उनके खेल में जोखिम हैं. बता दें, यह पोटोका का पहला ओलंपिक है. वह स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में रहती है. और इस साल वो सेमीफाइनल की रेस के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मेडल की हैट्रिक लगाने से चूकीं मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक में ऐसा करने वाली पहली भारतीय
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: "कोचिंग के दिन यहीं खत्म..." सात्विक-चिराग की जोड़ी का पदक का सपना टूटा तो कोच ने लिया संन्यास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं