विज्ञापन
10 months ago

Paris Olympics 2024 Day 5:  बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद पदक पक्का करने से एक जीत दूर हैं. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी शूटआउट के जरिए अपना मैच जीतकर राउंड ऑफ 32 में पहुंच गईं हैं. शटलर लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक में पुरुष और महिला एकल ड्रॉ के राउंड 16 में पहुंच गए हैं. सिंधु ने एस्टोनिया की कुउबा क्रिस्टीना के खिलाफ बेहद आसान मुकाबला जीतने के बाद सेन ने तीसरी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में हराया. इस बीच, भारतीय निशानेबाज स्वप्निल सिंह ने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजिशन फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि ऐश्वर्या सिंह तोमर क्वालिफिकेशन से चूक गए. स्वप्निल 590 के कुल स्कोर के साथ 7वें स्थान पर रहे.

यहां पढ़ें 5वें दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन | देखें मैडल टैली | यहां पढ़ें ओलंपिक की पूरी कवरेज

Here are the updates of Olympics 2024 Day 5 straight from Paris

Paris Olympic 2024 Live Updates:

एच एस प्रणय ने जीत के साथ अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया है...प्रणय ने वियतनाम के खिलाड़ी ली ड्यूक को तीन सेट तक चले मैच में 16-21, 21-11 और 21-12 से जीत दिलाई है...

Paris Olympics 2024 Archery, Live Updates: तरुणदीप बाहर

तीसरा सेट तरुणदीप सिंह ने अपने नाम किया...तरुणदीप ने तीसरे सेट में 9,10, 9 का टारगेट हिट किया और उनका कुल स्कोर 28 का रहा...जबकि टॉम ने 8,9,8 का टारगेट हिट किया...तरुणदीप का कुल स्कोर 28 रहा, जबकि टॉम का कुल स्कोर 25 का रहा...चौथे सेट में तरुणदीप ने 9,10,9 का टारगेट हिट किया और उनका कुल स्कोर 28 का रहा, जबकि टॉम ने चौथे सेट में 9,10,10 का टारगेट हिट किया...पांचवें सेट में तरुणदीप सिंह ने 9,10,10 का टारगेट हिट किया और उनका कुल स्कोर 29 का रहा...जबकि टॉम ने 9,10,10 का टारगेट हिट किया...ऐसे में पांचवां सेट ड्रा हुआ और दोनों को एक-एक अंक मिला...जिसके बाद तरुणदीप 6-4 से बाहर हो गए...

Paris Olympics 2024 Archery, Live Updates: तरुणदीप पिछड़े

पहले ही दौर में हारकर बाहर हुए तरुणदीप...तरुणदीप को टॉम हॉल ने हराया...तरुणदीप को 4-6 से हार झेलनी पड़ी है...पहले सेट में तरुणदीप ने 8,10,9 का टारगेट हिट किया...उनका कुल स्कोर 27 का रहा...जबकि टॉम ने पहले सेट में 8,10,9 का टारगेट हिट किया...उनका भी स्कोर 27 रहा...ऐसे में पहला सेट टाई हुआ...दूसरा सेट टॉम ने जीता...टॉम ने दूसरे सेट में 9,9,10 का टारगेट हिट किया...तरुणदीप ने दूसरे सेट में 9,9,9 का टारगेट हिट किया...इसके साथ स्कोर 3-1 का हुआ...

Manika Batra vs Miu Hirano Live

जापान की हिरोनो मियू ने मनिका बत्रा को 4-1 से हराया...मनिका ने आखिरी तक संघर्ष किया लेकिन अंत में जीत हिरोनो मियू को मिली...इस हार के साथ ही एकल में मनिका बत्रा का सफर समाप्त हुआ..मनिका प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलने वाली पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं...मनिका अब वुमेंस डबल्स इवेंट में नजर आएंगी...

Manika Batra vs Miu Hirano Live

हिरोनो मियू की बढ़त चार अंकों की....हिरोनो मियू ने 8-4 से बढ़त बना ली है...उन्हें सिर्फ मैच जीतने के लिए तीन और अंक चाहिए होंगे...और मनिका ने इसे 5-8 किया...ये एक और अंक मनिका को 6-8 हुआ...मनिका की वापसी हुई है...दो अंकों की लीड खत्म करने पर मनिका की नजरें..

Manika Batra vs Miu Hirano Live

हिरोनो मियू ने पांचवें सेट में बढ़त बना ली है...मनिका बत्रा अभी तीन अंकों से पीछे चल रही है...हिरोनो मियू ने 6-3 की बढ़त बनाई हुई है...मनिका को यहां से वापसी करनी होगी...अगर वापसी नहीं हुई तो मनिका मैच गंवा देंगी...मनिका के पास अब गलती की कोई गंजाइश नहीं है...मनिका की कोशिश लीड को कम करने पर...

Manika Batra vs Miu Hirano Live:

हिरोनो मियू की वापसी...उन्होंने 10-8 का स्कोर कर दिया है...चौथा गेम अभी तक काफी मजेदार रहा है...और मनिका ने चौथा सेट भी गंवा दिया...मनिका को चौथे सेट में 8-11 की हार का सामना करना पड़ा है....मनिका 3-1 से पीछे चल रही हैं...अगर मनिका एक भी गेम हारी तो मैच खत्म हो जाएगा..

Manika Batra vs Miu Hirano Live: मनिका की वापसी...

मनिका की एक बार फिर वापसी...मनिका ने चार शानदार वापसी की और है और चार अंकों की बढ़त को उन्होंने एक अंक तक सीमित कर दिया है...हिरोनो मियू ने टाइम आउट लिया है...एक मिनट का ब्रेक...

Manika Batra vs Miu Hirano Live: हिरोनो मियू की बढ़त

इस पूरे मैच में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब हिरोनो मियू ने बढ़त बनाई है...हिरोनो मियू ने शुरुआत में दो अंकों की बढ़त हासिल ली है...मनिका को पहला अंक मिला था, लेकिन उसके बाद हिरोनो मियू ने वापसी की है...हिरोनो मियू ने चौथे गेम में चार अंकों की बढ़त बनाई हुई है...हिरोनो मियू 6-2 से आगे हैं...

Manika Batra vs Miu Hirano Live

मनिका ने गेम बचाया...दोनों ही खिलाड़ी 10-10 अंकों पर...हिरोनो मियू ने बढ़त बनाई अब मनितका 10-11 से पिछड़ी...मनिका की एक बार फिर वापसी 11-11 हुआ...अब दोनों एक-एक अंक के लिए संघर्ष कर रहे हैं...मनिका ने 12-11 किया....मनिका ने गेम जीता...क्या शानदार गेम रहा....मनिका की शानदार वापसी...इस वापसी ने मनिका को थोड़ा भरोसा जरुर दिया होगा कि वो यह मैच निकाल सकती हैं...हिरोनो मियू के खिलाफ गेम निकाला काफी शानदार हैं...मनिका ने 14-12 से यह गेम जीता है...अब मनिका 1-2 से पीछे हैं...

Manika Batra vs Miu Hirano Live: मनिका पिछड़ी

हिरोनो मियू ने एक बार फिर वापसी की है...मनिका एक अंक से पिछड़ी हैं...मनिका की नजरें यहां से गेम बचाने की होगी...

Manika Batra vs Miu Hirano Live:

मनिका ने टाइम आउट का कॉल किया है...मनिका अभी बढ़त पर हैं...तीसरे गेम में उनके पास अभी दो अंकों की बढ़त है...मनिका अभी 2-0 से पीछे हैं...मनिका को यह गेम जीतना पड़ेगा...मनिका गेम जीतने से सिर्फ तीन प्वाइंट दूर है...

Manika Batra vs Miu Hirano Live: एक बार फिर मनिका को बढ़त

तीसरे गेम में भी मनिका ने बढ़त हासिल की है...मनिका के पास चार अंकों की बढ़त है...मनिका की कोशिश इस बार जापान की हिरोनो मियू को वापसी नहीं करने देने और गेम में वापसी करने पर होगी...

Manika Batra vs Miu Hirano Live: दूसरा गेम भी हारीं मनिका

मनिका को दूसरे गेम में भी हार का सामना करना पड़ा है...दूसरा गेम मनिका ने 9-11 से गंवाया है...मनिका काफी निराश होंगी, क्योंकि एक समय उन्होंने दूसरे गेम में 4 अंकों की लीड बनाई थी...गेम के बाद उनके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था...मनिका की नजरें वापसी पर....

Manika Batra vs Miu Hirano Live: मनिका पिछड़ी

एक समय हिरोनो मियू के खिलाफ मनिका ने चार अंकों की लीड बनाई थी, लेकिन उसके बाद हिरोनो मियू ने वापसी की है...उन्होंने मनिका के फोरहैंड की तरफ हमला कर रही हैं...मनिका दूसरे सेट में पिछड़ रही हैं और उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही है...हिरोनो मियू ने मनिका के खिलाफ दूसरे गेम में लीड बनानी शुरू कर दी है...

Manika Batra vs Miu Hirano Live: मनिका ने बनाई 5-1 की लीड

मनिका ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की है...मनिका अभी शानदार गेम दिखा रही है...उन्होंने 5-1 की लीड बना ली है...मनिका की कोशिश यहां से गेम जीतने की होगी...मनिका अभी तक अच्छा दिख रही हैं...

Paris Olympics 2024 Table Tennis Live: मनिका हारी पहला गेम

हिरोनो मियू के खिलाफ पहला गेम हारी मनिका बत्रा...मनिका बत्रा को पहले गेम में 6-11 से हार मिली है...मनिका ने अभी तक शानदार गेम दिखाया है...मनिका की कोशिश अब जापान की खिलाड़ी को बैकहेंड पर खिलाने की होगी....मनिका इस गेम को अपने नाम करना चाहेंगी...

Manika Batra vs Miu Hirano Live: रोमांचक चल रहा मुकाबला

मनिका बत्रा और हिरोनो मियू के बीच पहला गेल का राउंड ऑफ-16 का मैच शुरू हो चुका है...पहले गेम अभी तक मजेदार चल रहा है...हिरोनो मियू को अभी तक बड़ी लीड नहीं मिली है...मनिका अभी 6-8 से पीछे चल रही हैं...अगले कुछ प्वाइंट्स काफी अहम होंगे...

Paris Olympics 2024 Table Tennis Live:

मनिका बत्रा की विश्व रैंकिंग 28 है, जबकि जापान की हिरोनो मियू की विश्व रैंकिंग 13वीं है...मनिका अगर आज जीत जाती हैं तो वह ओलंपिक में टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला होंगी....

Manika Batra vs Miu Hirano Live: थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला

भारत की मनिका बत्रा थोड़ी देर बाद एक्शन में होंगी... राउंड ऑफ 16 में उनका सामना जापान की हिरोनो मियू से होगा...

Paris Olympics 2024:

भारत के अनूश अग्रवाल अपने ग्रुप में नौवें स्थान पर रहने के बाद ड्रेसेज ग्रां प्री टीम और व्यक्तिगत में क्वालीफाई करने में असफल रहे

Paris Olympics 2024 Archery Live Updates: दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल में

दीपिका प्री क्वार्टर फाइनल में...दीपिका ने चौथे सेट में 10,9,9 का टारगेट हिट किया, जबकि क्विंटी ने 7,6,10 का स्कोर किया...दीपिका ने 6-2 से यह राउंड अपने नाम किया है...

Paris Olympics 2024 Archery Live Updates:

दीपिका ने तीसरा राउंड अपने नाम किया...दीपिका ने तीसरे सेट में 9,9,7 का एरो हिट किया है, जबकि क्विंटी का पहला ही शॉट 0 का रहा...जबकि अगले दो शॉट 8,9 के रहे...दीपिका 4-2 से आगे हैं...अगर दीपिका अपने राउंड में जीत दर्ज करती हैं तो वह प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगी...

Paris Olympics 2024 Archery Live Updates:

दीपिका कुमारी को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है...दीपिका ने दूसरे दौर में 9,9,9 का टारगेट हिट किया है जबकि क्विंटी रोफ़ेन ने 10,10,9 का टारगेट हिट किया है...दीपिका को दूसरे सेट में 29-27 से हार का सामना करना पड़ा है...अभी दोनों तीरंदाज 2-2 से आगे हैं...

Paris Olympics 2024 Archery Live Updates: दीपिका के नाम पहला राउंड

दीपिका कुमारी के नाम पहला राउंड रहा है...दीपिका ने पहले राउंड में 10,10,9 का टारगेट हिट किया है जबकि नीरदलैंड्स की क्विंटी रोफ़ेन ने 9,9,10 का टारगेट हिट किया है...ऐसे में दीपिका ने 29-28 से पहला सेट अपने नाम किया है...

Paris Olympics 2024 Trap Women's Qualification Live Updates: ट्रैप में मिली निराशा

महिलाओं की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी है...दोनों ही शूटर श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं...श्रेयसी सिंह 23वें स्थान पर रहीं, जबकि राजेश्वरी कुमारी 22वें स्थान पर रहीं... पांच राउंड के बाद श्रेयसी का कुल स्कोर 113 का रहा, जबकि राजेश्वरी का स्कोर भी 113 का रहा...यह आज का एकमात्र इवेंट था, जिसमें भारत को पदक मिल सकता था...लेकिन पहले दिन जिस तरह इन दोनों का प्रदर्शन रहा था...उससे साफ था कि इन्हें कोई पदक नहीं मिलने वाला है...

Lovlina Borgohain Live: पदक से एक कदम दूर लवलीना

लवलीना ने तोक्यो में 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था... अब उनका सामना चार अगस्त को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लि कियान से होगा...कियान ने तोक्यो ओलंपिक में 75 किलो वर्ग में रजत पदक जीता था...

Paris Olympics 2024 Archery Live Updates:

दीपिका कुमारी ने एस्टोनिया की रीना परनाट के खिलाफ अपना तीरंदाजी राउंड 64 मैच जीता... एक समय वह 5-3 से पीछे थी, लेकिन उन्होंने शूटआउट में मैच अपने नाम किया...शूटआउट में दीपिका ने 9 पर हिट किया जबकि रीना ने 8 पर हिट किया...अब दीपिका का अगले दौर का मुकाबला शाम 4 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगा..

Lovlina Borgohain and Sunniva Hofstad Live:

.मुक्केबाज लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंची उन्होंने नार्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 से हराया है...लवलीना बोर्गोहेन ने इसके साथ ही क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है....लवलीना महिलाओं के 75 किलोग्राम में पदक से एक कदम दूर हैं...सर्वसम्मती से फैसला हुआ और लवलीना ने 5-0 से जीत दर्ज की....सुन्नीवा हॉफस्टेड तेज और आक्रामक दिख रही थी लेकिन शांत लवलीना उस समय मुक्के मारने में सक्षम थी जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता था

Paris Olympics 2024 Archery Live Updates: एक बार और शूटआउट...

दीपिका कुमारी के मुकाबले का फैसला शूटआउट के जरिए होगा...दीपिका ने तीसरा सेट ड्रा करवाया है...दीपिका ने तीसरे सेट में 9,8,10 का स्कोर किया है...उनका कुल स्कोर 27 का रहा है...जबकि रीना ने तीसरे सेट में 10,8,9 का एरो हिट किया है...चौथे सेट में दीपिका ने 8,7,9 का एरो हिट किया...उनका कुल स्कोर 24 का रहा...रीना ने चौथे सेट में 8,10,9 का एरो हिट किया और उनका कुल स्कोर 27 का रहा...यह सेट रीना के नाम रहा...चौथे सेट के बाद रीना ने दीपिका पर 5-3 की बढ़त बनाई...जबकि पांचवें सेट में दीपिका ने 10,10,10 का टारगेट हिट किया...जबकि रीना ने 10,8,9 का टारगेट हिट किया..ऐसे में मैच 5-5 से ड्रा पर सामप्त हुआ...

Lovlina Borgohain and Sunniva Hofstad Live:

हॉफस्टेड की आक्रामक शुरुआत. 2022 की विश्व युवा चैंपियन ने कई तेज मुक्कों से लवलीना को परेशान किया...दोनों मुक्केबाजों के उलझने के एक मिनट बाद अंपायर ने हस्तक्षेप किया...लवलीना के कुछ जैब और राइट हुक ने सुनिश्चित किया कि वह पहले राउंड में बहुत जरूरी अंक जुटा ले...हॉफस्टेड की ओर से लवलीना पर सीधा प्रहार किया गया...लवलीना ने पलटवार किया और हम पहले राउंड के अंत में पहुंच गए, जहां भारतीय मुक्केबाज को थोड़ी बढ़त मिली...पहले राउंड के बाद पांच जजों ने लवलीना को आगे रखा...लवलीना 5-0 से आगे..

Paris Olympics 2024 Archery Live Updates: दीपिका कुमारी का मैच शुरू...

महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी का मुकाबला शुरू हो चुका है...दीपिका का सामना एस्टोनिया की रीना परनाट से है...दीपिका ने पहले सेट में 10,10,9 का एरो हिट किया है जबकि रीना ने 9,9,10 का एरो हिट किया है...ऐसे में पहला सेट दीपिका के नाम रहा और उन्हें दो अहम अंक मिले...जबकि दीपिका ने दूसरा सेट गंवाया है...दीपिका ने 8,9,9 का एरो हिट किया था, जबकि रीना ने दूसरे सेट में 8,10,9 का एरो हिट किया है...

Paris Olympics 2024 Boxing Live Updates: थोड़ी देर में होगा लवलीना का मुकाबला

थोड़ी देर में होगा लवलीना का मुकाबला...टोक्यों की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन का सामना नार्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड से होना है...लवलीना का मुश्किल ड्रा मिला है...

Paris Olympics 2024 Table Tennis Live Updates:

श्रीजा अकुला का सामना सिंगापुर की ज़ेंग जियान से हुआ...श्रीजा को पहले गेम में 11-9 से हार का सामना करना पड़ा है...जबकि दूसरा गेम उन्होंने 12-10 से जीता है...तीसरे गेम में उन्होंने 11-4 से जीत दर्ज की है जबकि पांचवें गेम में उन्होंने 11-5 से जीत दर्ज की है... श्रीजा को छठे गेम में 12-10 से हार का साममा करना पड़ा, तो आखिरी गेम में उन्होंने 12-10 से जीत दर्ज की है...श्रीजा ने 4-2 से यह मैच अपने नाम किया है...श्रीजा का सामना अब राउंड ऑफ 16 में सामना चाइना की सुन वाई से होगा...श्रीजा ओलंपिक इतिहास में महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय हैं...उनसे पहले मनिका बत्रा पहुंची थी...मनिका ने पेरिस ओलंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है...

Paris Olympics 2024 Badminton Live Updates:

लक्ष्य सेन अगले दौर में पहुंचे...लक्ष्य ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है...लक्ष्य ने पहले गेम 21-18, दूसरा गेम 21-12 से अपने नाम किया है...लक्ष्य सेन प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे...

Paris Olympics 2024 Shooting Live Updates:

पुरुषों की 50 मीटर 3 राइफल पोजिशन मेंस क्वालीफिकेशन में जहां स्वपनिल अगले दौर में पहुंचे तो एश्वर्य जिनसे बहुत अधिक उम्मीद थी, वो फाइनल राउंड के लिए क्लालीफाई नहीं कर पाए...एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 11वें स्थान पर रहे, उन्होंने Prone में पहले राउंड में 100 तो दूसरे राउंड में 99 का स्कोर किया, जबकि स्टैंडिंग में उन्होंने पहले राउंड में 95 तो दूसरे राउंड में 98 का स्कोर किया...Kneeling में उन्होंने पहले राउंड में 98 तो दूसरे राउंड में 100 का स्कोर किया..

Paris Olympics 2024 Day 5 LIVE Updates: लक्ष्य सेन ने जीता पहला गेम

कांटे की टक्कर के बाद लक्ष्य सेन ने पहले गेम 21-18 से जीत लिया है. दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी संघर्ष देखने को मिला है. लेकिन एक समय दोनों पहले गेम में बराबरी पर चल  रहे थे. लेकिन आखिर में लक्ष्य ने शानदार वापसी की और पहला गेम जीत लिया. 

Paris Olympics 2024 Day 5 LIVE Updates: स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में जगाई मेडल की उम्मीद

स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं. क्वालिफिकेशन राउंड में वो (590 pts) के साथ 7वें नंबर पर रहे तो वहीं,  ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर  (589 pts) के साथ 11वें स्थान पर रही. टॉप 8 में रहने वाले शूटर ने फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल अब कल खेला जाएगा. 

Paris Olympics 2024 Day 5 LIVE Updates: लक्ष्य सेन और जोनाथन क्रिस्टी के बीच मुकाबला

Paris Olympics 2024 Day 5 LIVE Updates: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और जोनाथन क्रिस्टी का मुकाबला बराबरी कर चल रहा है. इस समय स्कोर 14-15 है. 

Paris Olympics 2024 Day 5 LIVE Updates: बैडमिंटन- लक्ष्य सेन का मुकाबला शुरू

लक्ष्य सेन का क्रिस्टी के ख‍िलाफ मुकाबला शुरू हो गया है. पहले गेम में लक्ष्य सेन आगे चल रहे हैं.

Paris Olympics 2024 Day 5 LIVE Updates: स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में

स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए हैं. क्वालिफिकेशन में वो 7वें नंबर पर रहे.  फाइनल कल खेला जाएगा. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 11वें स्थान पर रहे और वो फाइनल में नहीं पहंच पाए. अब शूटिंग में भारत को एक और मेडल की उम्मीद है. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: स्वप्निल कुसाले पहंचे फाइनल में

स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए हैं.

Paris Olympics 2024 Day 5 LIVE Updates:

स्टैंडिंग के पहले राउंड में स्वप्निल ने शानदार 99 का स्कोर बनाया. उन्होंने फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें मजबूत कर ली हैं. ऐश्वर्या रैंकिंग में पिछड़ गई हैं. उनके लिए यह अच्छा नहीं लग रहा है.

Paris Olympics 2024 Day 5 LIVE Updates: पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में

पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची गई हैं. सिंधु ने क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

Paris Olympics day 5 Live Updates. पीवी सिंधु जीत की ओर

दूसरे गेम में भी सिंधु ने शानदार खेल दिखाया है. कुउबा क्रिस्टिन के खिलाफ जबरदस्त अंदाज में खेल रही है. इस समय सिंधु दूसरे गेम में 17 -6 से आगे है. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: दूसरे गेम में कुउबा क्रिस्टिन ने की वापसी

बैडमिंटन LIVE UPDATES:  दूसरे गेम में कुउबा क्रिस्टिन ने वापसी करनी की कोशिश की है लेकिन सिंधु ने अबतक शानदार बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. पीवी सिंधु इस सम 12-6 से आगे है. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: दूसरे गेम में कुउबा क्रिस्टिन ने की वापसी

बैडमिंटन LIVE UPDATES:  दूसरे गेम में कुउबा क्रिस्टिन ने वापसी करनी की कोशिश की है लेकिन सिंधु ने अबतक शानदार बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. पीवी सिंधु इस सम 12-6 से आगे है. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: बैडमिंटन, पहला गेम पीवी सिंधु के नाम

पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-5 से जीत लिया है. पूरे गेम के दौरान सिंधु ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखा था. भारतीय बैडमिंटन दिग्गज एकतरफा अंदाज में गेम जीतने में सफल रही है. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: पीवी सिंधु का शानदार परफॉर्मेंस

पीवी सिंधु इस समय आगे चल रही हैं. 12-2 से सिंधु ने अबतक बढ़त बना ली है. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: शूटिंग- 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन- ऐश्वर्या अभी भी दौड़ में

स्वप्निल और ऐश्वर्य ने प्रोन के दूसरे राउंड में 99-99 का स्कोर बनाया. ऐश्वर्य अभी स्टैंडिंग में 6वें स्थान पर हैं।.स्वप्निल थोड़ा पीछे रह गए हैं, लेकिन स्टैंडिंग राउंड में शानदार स्कोर के साथ फाइनल में पहुंचने की उनकी संभावनाएँ बढ़ सकती हैं.

Paris Olympics day 5 Live Updates: पीवी सिंधु आक्रमक अंदाज में

पीवी सिंधु पहले गेम में कुउबा क्रिस्टिन से 5- से आगे चल रही हैं. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: पीवी सिंधु का मुकाबला शुरू

पीवी सिंधु का मुकाबला शुरू हो गया है. प्रीक्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना कुउबा क्रिस्टिन (KUUBA Kristin) से है. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: ऐश्वर्या ने परफेक्ट निशाना साधा!

ऐश्वर्या ने प्रोन के पहले राउंड में परफेक्ट 100 का स्कोर बनाया. अब वह ओवरऑल स्टैंडिंग में स्वप्निल से आगे निकल गए हैं. मौजूदा स्थिति के अनुसार, दोनों ही फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में हैं. दोनोंने शानदार शूटिंग की है. 

स्वप्निल-ऐश्वर्य 3पी राइफल के नीलिंग राउंड के बाद टॉप 10 में, कुछ देर में शुरू होगा पीवी सिंधु का मैच

Paris Olympics day 5 Live Updates: स्वप्निल, ऐश्वर्या का शानदार परफॉर्मेंस

स्वप्निल और ऐश्वर्या का शानदार प्रदर्शन! दोनों भारतीय निशानेबाज शीर्ष 10 में हैं और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में हैं, नीलिंग राउंड में स्वप्निल ने 99 का स्कोर बनाया, जबकि ऐश्वर्या ने 98 और 99 का स्कोर बनाया.

Paris Olympics day 5 Live Updates:: ट्रैप क्वालीफिकेशन में धीमी शुरुआत!

राजेश्वरी और श्रेयसी महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन में शीर्ष 6 से काफी पीछे हैं.. इस बीच, पीवी सिंधु महिला बैडमिंटन ग्रुप में एक्शन में होंगी. उनका मुकाबला एस्टोनिया की कुबा क्रिस्टिन से होगा.

Paris Olympics day 5 Live Updates:: पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी (क्वालिफिकेशन)

Shooting updates:

पहली सीरीज के अंत में नीलिंग पोजीशन भारतीय जोड़ी

 स्वप्निल: 8वें (99 अंक)

ऐश्वर्या: 13वें (98 अंक)

Paris Olympics day 5 Live Updates: 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में शानदार शुरुआत

पहले राउंड में स्वप्निल और ऐश्वर्या ने 99 और 98 का ​​स्कोर बनाया. वे वर्तमान में स्टैंडिंग में 10वें और 12वें स्थान पर हैं.भारतीयों की शानदार शुरुआत है. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: भारतीय एथलीट एक्शन में

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुषों का क्वालीफिकेशन राउंड शुरू!. स्वप्निल कुसाले वर्तमान में नीलिंग राउंड में शीर्ष 7 में हैं.  दूसरी ओर, ऐश्वर्या सिंह तोमर अभी पीछे चल रहे हैं.

Paris Olympics Live Updates- शूटिंग में राइफल और ट्रैप क्वालीफिकेशन शुरू, पीवी सिंधु भी आज होंगी एक्शन में

शूटिंग में राइफल और ट्रैप क्वालीफिकेशन शुरू हो चुका है.  एश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन राउंड में भाग ले रहे हैं तो वहीं, श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी:महिलाओं की ट्रैप क्वालिफिकेशन में अपनी दावेदारी पेश कर रहीं हैं. 

Paris Olympics 2024: शूटिंग में भारत इवेंट

पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन राउंड  में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले  का मुकाबला होगा तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं की ट्रैप क्वालिफिकेशन राउंड में श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी एक्शन में होंगी. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: मुक्केबाज प्रीति पवार ओलंपिक से बाहर

भारतीय मुक्केबाजों का पेरिस ओलंपिक खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा तथा अनुभवी अमित पंघाल और जैस्मीन लम्बोरिया के बाद प्रीति पवार भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई. प्रीति ने महिलाओं के 54 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया की पैन अमेरिकन खेलों की चैंपियन और विश्व रजत पदक विजेता येनी मार्सेला एरियास को कड़ी चुनौती दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें 2-3 के विभाजित फैसले से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले पंघाल पुरुष 51 किग्रा वर्ग में और पदार्पण करने वाली महिला मुक्केबाज जैस्मीन 57 किग्रा वर्ग में हारकर बाहर हो गये थे. पंघाल का पेरिस ओलंपिक अभियान राउंड 16 में अफ्रीकी खेलों के चैंपियन और तीसरे वरीय जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से 1-4 से हारकर समाप्त हुआ जबकि जैस्मीन फिलीपींस की तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन नेस्टी पेटेसियो से 0-5 से हारकर बाहर हो गईं. 

Paris Olympics day 5 Live Updates: बैडमिंटन में आज पीवी सिंधु होंगी एक्शन में

महिला सिंगल ग्रुप स्टेज में पीवी सिंधु का मुकाबला क्रिस्टिन कुउबा से होगा, इसके अलावा लक्ष्य सेन,  जोनाथन क्रिस्टी पुरुष एकल ग्रुप चरण में मुकाबला करेंगे. इसके अलावा एचएस प्रणय और डुक फाट ले भी एक दूसरे के सामन होंगे. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: मेडल टैली : टॉप-2 में जापान और चीन, 33वें स्थान पर भारत

पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन जापान ने 7 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली में अपना टॉप स्थान बनाए रखा, जिससे उसके कुल मेडलों की संख्या 13 हो गई. चीन 6 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसने निशानेबाजी और डाइविंग में अपना दबदबा बनाए रखा है. उसके पास 6 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल भी हैं, जिससे उसके कुल मेडल की संख्या 14 हो गई है. ऑस्ट्रेलिया 6 गोल्ड सहित कुल 11 मेडलों के साथ तीसरे स्थान पर है. मेजबान फ्रांस 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और चार ब्रॉन्ज सहित 18 मेडल के साथ चौथे स्थान पर है. अपना दूसरा पदक जीतने के बावजूद भारत तालिका में 33वें स्थान पर और नीचे खिसक गया.

मेडल टैली

1) जापान, कुल 13 (7 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉंन्ज)

2) चीन, कुल 14 (6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज)

3) ऑस्ट्रेलिया, कुल 11 (6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज)

4) फ्रांस, कुल 18 (5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज)

5) साउथ कोरिया, कुल 11 (5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज)

31) भारत कुल 2 (0 गोल्ड, 0 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज पांचवें दिन भारत का पूरा शे़ड्यूल

निशानेबाजी (31 जुलाई)

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालीफिकेशन: ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले - दोपहर 12:30 बजे

ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी - दोपहर 12:30 बजे

बैडमिंटन

महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधू बनाम क्रिस्टिन कुउबा (एस्टोनिया) - दोपहर 12:50 बजे

पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) - दोपहर 1:40 बजे

पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणय बनाम डुक फाट ले (वियतनाम) - रात 11 बजे

टेबल टेनिस

महिला एकल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर) - दोपहर 2:20 बजे

मुक्केबाजी

महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर): लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे) - दोपहर 3:50 बजे

पुरुषों 71 किग्रा (अंतिम 16 दौर): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर) - रात 12:18 बजे

तीरंदाजी

महिला एकल: अंतिम 64 चरण: दीपिका कुमारी - दोपहर 3:56 बजे

पुरुष एकल: अंतिम 64 चरण: तरूणदीप राय - रात 9:15 बजे

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com