Abhinav Bindra
Paris 2024 Olympics: Abhinav Bindra: भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा को पेरिस में 142वें IOC सत्र में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) द्वारा प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया है. ओलंपिक ऑर्डर IOC द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है, जो ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है. इस सम्मान को लेकर बिंद्रा ने कहा, "यह मान्यता केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि दृढ़ता और समर्पण की भावना का प्रमाण है जो खेल हम सभी में पैदा करते हैं. IOC द्वारा मान्यता प्राप्त करने पर मुझे बहुत गर्व है, और मैं इसे उन सभी एथलीटों और खेल प्रेमियों को समर्पित करता हूँ जो ओलंपिक आदर्शों को बनाए रखने का प्रयास करते हैं."
अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने अपने शानदार करियर में एक और शानदार उपलब्धि हासिल की, उन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के एथलीट आयोग का दूसरा उपाध्यक्ष भी चुना गया. भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा को 2018 में एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था.
इस प्रतिष्ठित पद पर चुने जाने के तुरंत बाद बिंद्रा ने ‘एक्स' पर लिखा, "आईओसी एथलीट आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष के तौर पर चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं दुनिया भर के खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और सुनिश्चित करूंगा कि उनकी आवाज सुनी जाये"
2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल के गोल्ड मेडल विजेता बिंद्रा ने पांच ओलंपिक में हिस्सा लिया है. आईओसी (IOC) ने एक बयान में कहा, "पेरिस ओलंपिक 2024 में खिलाड़ियों द्वारा आईओसी एथलीट आयोग के लिए चार नये सदस्यों के चुनाव के बाद इस नये आयोग ने आज पहली बार अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का चुनाव करने के लिए बैठक की.
आइस हॉकी खिलाड़ी एम्मा टेरहो को एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर चुना गया जबकि माजा व्लोस्जकोव्स्का (साइकिलिंग, पोलैंड) को बिंद्रा के साथ उपाध्यक्ष चुना गया. (इनपुट भाषा के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं