Padma Awards : नीरज चोपड़ा को पद्मश्री, देवेंद्र झांझरिया को पद्म भूषण, देखिए पूरी सूची
केंद्र सरकार ने 25 जनवरी को पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2022) की घोषणा की है. भारत को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा
- Posted by Praveen Prasad Singh
- Updated: January 25, 2022 09:45 PM IST

हाईलाइट्स
- केंद्र सरकार ने की पद्म पुरस्कारों की घोषणा
- नीरज चोपड़ा को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा
- देवेंद्र झाझरिया को पद्म भूषण देने की घोषणा
केंद्र सरकार ने 25 जनवरी को पद्म पुरस्कारों (Padma Awards ) की घोषणा की है. भारत को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. नीरज के अलावा देवेंद्र झाझरिया (Devendra Jhanjharia) को पैरालंपिक भाला फेंक प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पद्म भूषण सम्मान देने की घोषणा हुई है.
यह पढ़ें-अबकी बार खुद 'पुष्पा' के अवतार में दिखे David Warner, Video इंटरनेट पर हो रहा है तेजी से वायरल
भारत को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार को ही नीरज को परम विशिष्ट सेवा मेडल देने की घोषणा हुई है. वहीं, टोक्यो पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाले देवेंद्र झांझरिया को पद्म भूषण के लिए चुना गया है.
पद्म भूषण
1. देवेंद्र झाझरिया - पैरालंपिक- भाला- ओलम्पिक 2 स्वर्ण, 1 रजत
पद्म श्री
1. सुमित एंटील- पैरालंपिक- भाला-पैरा-ओलंपिक गोल्ड
2. प्रमोद भगत- पैरालंपिक- बैडमिंटन- पैरा-ओलंपिक गोल्ड
3. नीरज चोपड़ा- जेवलिन-ओलंपिक गोल्ड
4. शंकरनारायण मेनन चुंडायिल- 93-94 वर्षीय- केरल- मार्शल आर्ट (कलारीपयट्टू)
5. फैजल अली डार- जम्मू कश्मीर- मल्टी स्पोर्ट्स/मार्शल आर्ट
6. वंदना कटारिया- हॉकी- एशिया कप गोल्ड- एशियन गेम्स- सिल्वर, ब्रॉन्ज
7. अवनि लेखारा- पैरालंपिक शूटिंग- टोक्यो पैरालंपिक
8. ब्रह्मानंद सांखवलकर- पूर्व भारतीय फुटबॉलर, पूर्व कप्तान, गोलकीपर
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में खेलने लिए रोहित शर्मा फिट, जल्द ही होगा टीम का ऐलान-रिपोर्ट
Promoted
ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय सूबेदार नीरज चोपड़ा को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए मंगलवार को परम विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया. भारतीय सेना की चार राजपूताना राइफल्स में सूबेदार चोपड़ा ने अगस्त 2021 में तोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा