220 किमी की गति से दौड़ रही थीं बाइक, तभी फेनाटी ने दबाया प्रतिद्वंद्वी की बाइक का ब्रेक, देखें VIDEO

220 किमी की गति से दौड़ रही थीं बाइक, तभी फेनाटी ने दबाया प्रतिद्वंद्वी की बाइक का ब्रेक, देखें VIDEO

फेनाटी को उनकी हरकत के लिए अगली दो रेस में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है

खास बातें

  • फेनाटी ने स्‍टीफानो की बाइक का दबा दिया था ब्रेक
  • बेचारे स्‍टीफानो मांची गिरते-गिरते बचे
  • फेनाटी रेस से अयोग्‍य घोषित किए गए, टीम ने भी हटाया

मोटो ग्रांप्री के दौरान पिछले कुछ वर्षों में काफी विवाद देखने को मिले हैं लेकिन रविवार को सेन मॉरिनो में मोटो-2 रेस के दौरान जिस तरह की घटना देखने को मिली, वह अपने आप में अनोखी और काफी हद तक शर्मसार करने वाली ही मानी जाएगी. करीब 220 किलोमीटर/प्रति घंटा की रफ्तार के बीच इस रेस में रोमानो फेनाटी और स्‍टीफानो मांजी के बीच करीबी मुकाबला हो रहा था. ऐसा लग रहा था कि फेनाटी और स्‍टीफानो में से कोई भी रेसर यह मुकाबला जीत सकता है. दिल की धड़कनों को रोक देने वाले इस मुकाबले के बीच फेनाटी ने ऐसी हरकत कर दी कि हर कोई हैरान रह गया. 220 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ते हुए उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी स्‍टीफानो की बाइक का फ्रंटब्रेक दबा दिया.

उनकी यह हरकत पूरी तरह से खेल की भावना के विपरीत थी. बेचारे स्‍टीफानो बमुश्किल अपनी बाइक को नियंत्रण में कर पाए. फेनाटी को अपनी इस हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ा और 23 लेप के बाद उन्‍हें रेस से अयोग्‍य घोषित कर दिया गया. एफआईएम मोटो ग्रांप्री पैनल ने उन्‍हें अगली दो रेस में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है. फेनाटी को उनकी टीम ने भी सजा दी है, उन्‍हें टीम से हटा दिया गया है और खेल भावना के विपरीत, गैरजिम्‍मेदाराना व्‍यवहार के लिए उनका करार समाप्‍त कर दिया है.

पैनल ने घोषणा की है कि फेनाटी स्‍पेन के अरागोन में 23 सितंबर और थाईलैंड में 7 अक्‍टूबर से होने वाली अगली दो रेस में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे क्‍योंकि उन्‍होंने इरादतन ऐसी हरकत की है जिसके कारण दूसरे राइडर की जान को खतरा हो सकता था. एफआईएम मोटो ग्रांप्री पैनल ने एक बयान जारी करके कहा, 'राइडर्स को जिम्‍मेदारीपूर्ण व्‍यवहार करना चाहिए उनके व्‍यवहार के कारण दूसरे प्रतियोगियों के लिए खतरा नहीं बनना चाहिए.' इस रेस के दौरान कुछ लैप्‍स पहले मांजी और फेनाटी एक-दूसरे के करीब आए थे जिसके बाद मांजी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर हल्‍की बढ़त बना ली थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि फेनाटी को अपनी गलती का अहसास हो गया है और उन्‍होंने सोमवार को अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी. उन्‍होंने एक बयान में कहा, मैं खेल जगत से माफी मांगता हूं. मैंने काफी गलत आचरण किया. मुझे ऐसा व्‍यवहार नहीं करना चाहिए था. मेरे इस व्‍यवहार के कारण मेरी और इस खेल की भयावह तस्‍वीर सामने आई. मैं इस तरह का शख्‍स नहीं हूं, मेरे करीब इस बात को अचछी तरह से जानते हैं. अपने करियर के दौरान मैं साफसुथरा और जिम्‍मेदार राइडर रहा हूं. मैंने इससे पहले कभी भी इस तरह से किसी भी जान को जोखिम में नहीं डाली.