विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2024

मनु भाकर का खुलासा, पीवी सिंधु लिए बनाया था फेक अकाउंट, आखिरी क्यों, जानिए !

Manu Bhaker on PV Sindhu , पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.हर तरफ मनु की ताऱीफ हो रही है.

मनु भाकर का खुलासा, पीवी सिंधु लिए बनाया था फेक अकाउंट, आखिरी क्यों, जानिए !
Manu Bhaker in Paris Olympics:

Manu Bhaker on PV Sindhu : पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर  ने इतिहास रच दिया है. पिस्टल इवेंट में मनु ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. बता दें कि मनु ने 15 मीटर पिस्टर इंवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया  था तो वहीं दूसरी ओर 15 मिटर मिक्सड डबल में सरबजोत के साथ मिलकर भारत को दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीताकर इतिहास रच दिया. मनु आजाद भारत में एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की इकलौते एथलीट बन गई है. मनु के कारनामें को देखकर पूरा भारत गर्व कर रहा है. एक ओर जहां दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मनु ने इतिहास रचा तो वहीं उन्होंने भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के लिए भी कुछ ऐसा काम किया था जिसकी अब तारीफ हो रही है. पिस्टल क्वीन ने खुलासा किया कि एक दफा उन्होंने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर पीवी सिंधु के ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया था. 

ये भी पढ़े- ये दो खिलाड़ी हैं मनु भाकर के फेवरेट

स्पोर्ट्सस्टार के साथ इंटरव्यू में मनु ने खुलासा किया कि, "एक बार ऐसा हुआ जब मैंने सिंधु का बचाव करने के लिए एक फर्जी प्रोफ़ाइल बनाई थी,  मैंने कुछ नफरत करने वालों की टिप्पणी देखी और मैं इतना भड़क गई थी कि मैंने उस पर उनका बचाव करने के लिए फेक अकाउंट बनाकर ट्रोलर्स को जवाब दिया था. "

सिंधु खुद पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने की कोशिश में हैं. रियो 2016 में रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने के बाद, सिंधु अब तीन ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली व्यक्तिगत एथलीट बनने की कोशिश में हैं. 29 वर्षीय सिंधु ने मनु को लेकर भी पोस्ट शेयर किया है.

सिंधु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा,  "क्या प्यारी लड़की है.. 2 ओलंपिक पदक क्लब में आपका स्वागत है मनु!! बढ़िया काम है."मुझे इस युवा लड़की का 2 ओलंपिक पदक क्लब में स्वागत करने के लिए इससे बेहतर तस्वीर नहीं मिल सकती थी! सोशल मीडिया पर मेरा बचाव करने से लेकर मेरे साथ क्लब में शामिल होने तक, यह स्पष्ट है कि आपमें एक विशेष प्रतिभा हैं.मनु, आपको टोक्यो 2020 से वापसी करते देखना प्रेरणादायक रहा है..भगवान आपकी रक्षा करे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com