Maharashtra Open Chess: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण और सेनगुप्ता शीर्ष पर

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण और दीप सेनगुप्ता ने पहले महाराष्ट्र इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में पांचवें दौर में जीत दर्ज करके जॉर्जिया के लुका पेइचाजे के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया.

Maharashtra Open Chess: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण और सेनगुप्ता शीर्ष पर

शतरंज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण, सेनगुप्ता शीर्ष पर
  • पेइचाजे को पांचवें दौर में ललित बाबू ने ड्रॉ पर रोका
  • कल्याण ने आदित्य सामंत को और सेनगुप्ता ने अनूप देशमुख को हराया
मुंबई :

भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण (Arjun Kalyan) और दीप सेनगुप्ता (Deep Sengupta) ने पहले महाराष्ट्र इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में पांचवें दौर में जीत दर्ज करके जॉर्जिया के लुका पेइचाजे के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. चार दौर में जीत दर्ज करने वाले पेइचाजे को पांचवें दौर में भारतीय ग्रैंडमास्टर एम आर ललित बाबू ने ड्रॉ पर रोका. कल्याण ने आदित्य सामंत को और सेनगुप्ता ने अनूप देशमुख को हराया. 

शीर्ष वरीयता प्राप्त ताजिकिस्तान के फारूख अमोनातोव ने बांग्लादेश के ग्रैंडमास्टर इनामुल हुसैन को 33 चालों में हराया. पिछले दो दौर में उन्होंने ड्रॉ खेला था. 

मैदान में उतरने से पहले युजवेंद्र चहल ने अपनाया नया लुक, कोहली के बार्बर से कराई कटिंग, देखें Pic


अमोनातोव, बोरिस सावचेंको, ललित बाबू और आदित्य मित्तल चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com