इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं एमसी मैरीकॉम

इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं एमसी मैरीकॉम

मैरीकाम ने पिछले साल वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीता था (फाइल फोटो)

खास बातें

  • नवंबर में जीता था वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में गोल्‍ड
  • छठी बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनी हैं मैरीकॉम
  • 2020 के ओलिंपिक में है मेडल की दावेदार
नई दिल्‍ली:

भारत के स्‍टार महिला बॉक्‍सर एमसी मैरीकॉम ( MC Mary Kom) अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) की विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गई हैं.‘मैग्नीफिशेंट मेरी' के नाम से मशहूर मैरीकाम ने पिछले साल छठे वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप खिताब की बदौलत यह उपलब्धि हासिल की. मणिपुर की इस बॉक्‍सर ने पिछले साल नवंबर में दिल्ली में हुई वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप में इतिहास रचते हुए 48 किग्रा वर्ग का खिताब जीता था, इससे वह टूर्नामेंट की सबसे सफल मुक्केबाज बन गईं.

Mary Kom के साथ मुक्केबाजी करते दिखे खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, वायरल हुआ VIDEO

 एआईबीए की ताजा रैंकिंग में मैरीकॉम ने अपने भारवर्ग में 1700 अंक लेकर शीर्ष पर हैं. हालांकि मैरीकॉम को 2020 ओलिंपिक में मेडल जीतने का अपना सपना पूरा करने के लिये 51 किग्रा में खेलना होगा क्योंकि 48 किग्रा को अभी तक खेलों के वजन वर्ग में शामिल नहीं किया गया है. तीन बच्चों की इस 36 साल की बॉक्‍सर के लिए वर्ष 2018 बेहतरीन रहा, इस वर्ष उन्होंने वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों और पोलैंड में एक टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया था. इसके साथ ही उन्होंने बुल्गारिया में प्रतिष्ठित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में सिल्‍वर मेडल प्राप्त किया था. अन्य भारतीयों में पिंकी जांगड़ा 51 किग्रा सूची में आठवें स्थान पर काबिज हैं. एशियाई रजत पदकधारी मनीषा माउन भी 54 किग्रा वर्ग में इसी स्थान पर हैं. (इनपुट: एजेंसी)


वीडियो: नए रिंग में बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरीकॉम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप में रजत पदकधारी सोनिया लाठेर 57 किग्रा में दूसरे स्थान पर हैं. विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) हाल में राष्ट्रीय चैम्पियन बनीं, वह अपने वर्ग में चौथे स्थान पर हैं जबकि पूर्व वर्ल्‍ड चैम्पियन एल सरिता देवी 16वें स्थान पर हैं. इंडिया ओपन की स्वर्ण पदकधारी और वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 69 किग्रा वर्ग में पांचवें स्थान पर हैं. (इनपुट: एजेंसी)