विदेशी खिलाड़ी के ‘पैर चूमने’ की वजह से केरल के फुटबाल कमेंटेटर की बढ़ी परेशानी

अचानक खिलाड़ी के बाएं पैर को अपनी गोद में रखते और इसे चूमते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह यह कहते दिखाई देते हैं कि 'यह चुंबन मेरा चुंबन नहीं, बल्कि पूरे केरल का है'

विदेशी खिलाड़ी के ‘पैर चूमने’ की वजह से केरल के फुटबाल कमेंटेटर की बढ़ी परेशानी

पूरा राज्य आपको धन्यवाद देना चाहता है

एक साक्षात्कार के दौरान केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) के यूक्रेनी आईएसएल खिलाड़ी के ‘पैर चूमने' की वजह से एक जाने-माने मलयालम फुटबॉल कमेंटेटर की मुश्किल बढ़ गई है भले ही यह जोश में किया गया हो, लेकिन उसके इस हरकत की फुटबाल प्रेमियों समेत तमाम लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की जा रही है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नाराज नेटिज़न्स ने कमेंटेटर शैजू दामोदरन को 'पूरे केरल' के नाम पर ऐसी हरकत करने और इसमें पूरे मलयाली समुदाय को घसीटने को लेकर फटकार लगाई. विवादास्पद घटना एक यूट्यूब चैनल के लिए इवान कालिउज्नी के साथ हाल में उनके साक्षात्कार के दौरान हुई. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में यहां 13 नवंबर को यूक्रेनी खिलाड़ी द्वारा एफसी गोवा के खिलाफ किए गए गोल से उत्साहित दामोदरन को वीडियो में अचानक खिलाड़ी के बाएं पैर को अपनी गोद में रखते और इसे चूमते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह यह कहते दिखाई देते हैं कि 'यह चुंबन मेरा चुंबन नहीं, बल्कि पूरे केरल का है.'

World Cup 2022: बियर लवर्स के लिए बुरी खबर, FIFA ने कतर के स्टेडियमों में शराब की बिक्री पर लगाया बैन 

कमेंटेटर ने कालिउज्नी के पैर को चूमते हुए कहा, 'यह मेरा चुंबन नहीं है, यह केरल का चुंबन है पूरा राज्य आपको धन्यवाद देना चाहता है' अपनी विशिष्ट शैली की अभिव्यक्ति और कमेंटरी के लिए मशहूर दामोदरन कई बार यह दोहराते दिखते हैं कि 'यह केरल का चुंबन है' विदेशी फुटबॉलर इस घटनाक्रम से असहज होकर अपना पैर पीछे खींचने की कोशिश करते दिखे. यूट्यूब चैनल पर आए वीडियो पर कमेंट बॉक्स में लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. इस घटना से नाराज एक नेटिजन ने कमेंटेटर की आलोचना की और उनसे पूछा कि उन्हें अपने 'बेशर्म कृत्य' के लिए पूरे मलयाली समुदाय को घसीटने का अधिकार किसने दिया. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने दामोदरन से कहा कि वह केरलवासियों से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाले व्यवहार के लिए माफी मांगें.


नेटिजन ने कहा, ‘‘मैं आपका (दामोदरन) और केरला ब्लास्टर्स का प्रशंसक हूं...लेकिन मैं उस केरल से नहीं हूं जिसके बारे में आपने साक्षात्कार में जिक्र किया था''इस मामले में एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि किसी के पैर छूना या उसे चूमना विशुद्ध रूप से व्यक्तिगत चीज है लेकिन इसमें राज्य और उसके लोगों का नाम घसीटने की कोई जरूरत नहीं थी. इस मुद्दे पर जोरदार बहस छिड़ गई है, हालांकि दामोदरन टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए.

यह भी पढ़ें:

"लेफ्ट आर्म नहीं भी है तो क्या.......", ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान

'ये दो क्रिकेटर भाई भारत को जीता चुके हैं वर्ल्ड कप, गरीबी से तय किया शोहरत तक का सफर

' कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड दौरे के लक्ष्य को लेकर किया साफ, बोले कि...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDE: अब सूर्यकुमार को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका दूसरे टी20 में मिलेगा. बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें