विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

Indonesia Open: सिंधु, साइना और सेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए लय हासिल करना होगा लक्ष्य

इंग्लैंड के बर्मिंघम में इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच किया जाएगा.

Indonesia Open: सिंधु, साइना और सेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए लय हासिल करना होगा लक्ष्य
भारतीय शटलर्स से अच्छे प्रदर्शन की होगी उम्मीद
नई दिल्ली:

थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के नायक रहे लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) और एच एस प्रणय मंगलवार से शुरू हो रहे इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे का सामना कर सकते हैं, तो वहीं इस सुपर सीरीज 500 स्पर्धा के महिला वर्ग एक बार फिर पीवी सिंधु (PV Sindhu) और साइना नेहवाल (Saina Nehwal) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें होगी. भारतीय शटलर्स 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) से पहले इस टूर्नामेंट से लय हासिल करना चाहेंगे. पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने थॉमस कप (Thomas Cup) के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था. इस जीत से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है. 

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन चैंपियन Rafael Nadal ने बताई ट्रीटमेंट पर जाने की वजह, उससे पहले Eiffel Tower के सामने खिंचवाई फोटो

वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज लक्ष्य को टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता मिली है. वह अपने अभियान का आगाज डेनमार्क के हंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगघुस के खिलाफ करेंगे. शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी क्रिस्टियन के खिलाफ अपने रिकॉर्ड के सुधारना चाहेंगे. दोनों बीच दो मुकाबलों में सेन को हर बार निराशा मिली है.

थॉमस कप के नायक किदांबी श्रीकांत की गैरमौजूदगी में मुख्य ड्रॉ में चार भारतीय को जगह मिली है. जिसमें सेन और प्रणय के अलावा पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा का नाम शामिल है.

प्रणय को भी शुरुआती दौर में डेनमार्क के खिलाड़ी का सामना करना है. उनके सामने रासमुस गेमके की चुनौती होगी. भारतीय खिलाड़ी ने गेमके को थॉमस कप के सेमीफाइनल में हराया था. जबकि कश्यप को 37वीं वरीयता मिली है, जिन्हें पहले दौर में जू वेइ वांग की चुनौती मिलेगी.

थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु की कोशिश इस बार और आगे बढ़ने की होगी. वह डेनमार्क की रेखा क्रिस्टोफर्सन के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगी. ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने के कारण उबेर कप से बाहर होने वाली साइना को पहले दौर में डेनमार्क की लाइन होजमार्क केजेर्सफेल्ट के खिलाफ खेलना होगा. 

यह भी पढ़ें: UWW Ranking Series: बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य, भारतीय पहलवानों ने कुल 11 पदक हासिल किए

पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को शुरुआती दौर में स्थानीय खिलाड़ी प्रमुद्या कुसुमावर्धन और येरेमिया एरिच योचे याकूब रामबिटन से भिड़ना होगा. महिला युगल वर्ग में दो भारतीय जोड़ियां हैं. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की 22वीं वरीयता वाली जोड़ी के सामने ब्राजील की जैकलिन लीमा और सामिया लीमा की चुनौती होगी. सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ली सो ही और शिन सेउंग चान की जोड़ी के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगी. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: