टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा पर लगा गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर दोस्त की हत्या का आरोप
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सीनियर सदस्य रहे बीरेंद्र लाकड़ा (Birendra Lakra) पर उनके बचपन के दोस्त आनंद टोप्पो की हत्या में शामिल होने का आरोप मृतक के पिता ने लगाया है.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: June 28, 2022 07:41 PM IST

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सीनियर सदस्य रहे बीरेंद्र लाकड़ा (Birendra Lakra) परउनके बचपन के दोस्त आनंद टोप्पो की हत्या में शामिल होने का आरोप मृतक के पिता ने लगाया है. लाकड़ा के दोस्त को फरवरी में भुवनेश्वर में उसके फ्लैट के भीतर मृत पाया गया था. उनके पिता बंधन ने आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस लाकड़ा को बचाने की कोशिश कर रही है क्योंकि एक समय वह डीएसपी के पद पर थे. बंधन ने कहा कि पिछले चार महीने से वह एफआईआर दर्ज नहीं करा पा रहे और राज्य पुलिस ने उनकी मदद नहीं की जिससे उन्हें सार्वजनिक रूप से मामला रखना पड़ रहा है. लाकड़ा एशिया कप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं. बंधन टोप्पो ने पीटीआई से कहा ,‘‘ हम और बीरेंद्र पड़ोसी हैं और आनंद उसके बचपन का दोस्त था. 28 फरवरी को बीरेंद्र ने हमें फोन किया कि आनंद बेहोश है और वह उसे अस्पताल ले जा रहा है. बाद में उसने कहा कि आनंद नहीं रहा.''
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने उससे पूछा कि क्या हुआ लेकिन उसने इतना ही कहा कि भुवनेश्वर आ जाओ. हम अगले दिन वहां पहुंचे और हमें स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया जहां अधिकारी ने कहा कि आनंद ने खुदकुशी की है लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें काफी मिन्नतें करने के बाद आनंद का शरीर दिखाया गया. उसके गले पर हाथ के निशान थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे खुदकुशी बताया गया. ''
लाकड़ा हाल ही के वर्षो में हत्या के आरोप का सामना करने वाले दूसरे खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता है. इससे पहले पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के आरोप में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार जेल में हैं. आनंद को इंफोसिटी के आयुष रेडियम के फ्लैट नंबर 401 में मृत पाया गया. यह मकान लाकड़ा का है. खबरों में कहा गया है कि लाकड़ा और मनजीत टेटे नामक एक लड़की उस समय वहां मौजूद थी लेकिन मृतक के पिता का कुछ और कहना है.
उन्होंने कहा ,‘‘ उस समय फ्लैट में चार लोग थे. एक तीसरा व्यक्ति भी था जिसे बचाया जा रहा है. मैने एफआईआर दायर करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कहा कि आत्महत्या है.कुछ दिन बाद मैं डीसीपी दफ्तर गया लेकिन चार महीने इंतजार के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैने मीडिया के सामने जाने का फैसला किया. ''
* "केमार रोच ने टेस्ट में रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूटा
* 'बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video
* ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार
क्रिकेटसे जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे अपने बेटे के लिये इंसाफ चाहिये.मुझे ओडिशा पुलिस पर भरोसा नहीं है जो लाकड़ा को बचाने की कोशिश कर रही है. मैं स्वतंत्र जांच चाहता हूं.'' सूत्रों के अनुसार यह मामला प्रेम त्रिकोण का है हालांकि लाकड़ा और आनंद दोनों विवाहित थे.
Promoted
यह पूछने पर कि आनंद का मनजीत से कोई रिश्ता था, बंधन ने सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता लेकिन वे भुवनेश्वर में साथ पढे थे, अगर ऐसा कुछ होता तो मुझे पता होता. आनंद ने कभी कुछ नहीं बताया.''
लाकड़ा से लगातार कोशिशों के बावजूद संपर्क नहीं हो सका है. समझा जाता है कि वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में है और पूर्व कप्तान सरदार सिंह के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहा है. अब विवाद के चलते उन्हें शिविर छोड़ने के लिये कहा जा सकता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)