विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2022

महान सचिन सहित सहित भारतीय सितारा क्रिकेटरों ने रोजर फेडरर को किया सलाम

हर व्यवसाय के किसी बड़े सूरज को किसी न किसी दिन अस्त होना ही होता है, संन्यास के ऐलान के बाद हर वर्ग से फेडरर (Roger Federer) को जो प्यार मिल रहा है, उसमें चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं है

महान सचिन सहित सहित भारतीय सितारा क्रिकेटरों ने रोजर फेडरर को किया सलाम
संन्यास के बात रोजर फेडरर को जोशल मीडिया पर जो सम्मान और प्रेम मिला है, वह हैरान करने वाला बिल्कुल भी नहीं है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रोजर बिना टेनिस सूना !
अगले हफ्टे खेलेंगे करियर का आखिरी टूर्नामेंट
लेवर कप फेडरर का आखिरी टूर्नामेंट
नई दिल्ली:

टेनिस इतिहास के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने खेल को अलविदा कहा, तो भारतीय दिग्गजों ने भी उन्हें अपने-अपने तरीके से याद करते हुए भावनाएं प्रकट कीं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. अब यह तो आप जानते ही हैं कि भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार इस टेनिस खिलाड़ी के कितने ज्यादा मुरीद हैं. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने तो कई मौकों पर फेडरर से मुलाकात की है. इन दिग्गजों सहित अनेक क्रिकेटर और बाकी खेलों के दिग्गज हैं, जो फेडरर के प्रशंसक रहे हैं. और जब उनका चहेते खिलाड़ी ने अलविदा कहा, तो जाहिर है कि भावनाएं तो हर हाल में उमड़नी ही थीं.

सचिन तेंदुलकर की फेडरर के साथ कई यादें रही हैं

दिनेश कार्तिक फेडरर को सलाम ठोकने वाले सबसे पहले में से एक रहे

हार्दिक पांड्या ने शानदार करियर के लिए फेडरर को बधाई दी

इरफान पठान बिल्कुल सही कह रहे हैं

केकेआर के इन शब्दों के मायने हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: