Asian Games 2018: भारतीय हॉकी टीम की धमाकेदार शुरुआत, इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदा

Asian Games 2018: भारतीय हॉकी टीम की धमाकेदार शुरुआत, इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदा

भारत ने इस मैच के पहले ही क्वार्टर में 5-0 की बढ़त बना ली थी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • एशियाई खेलों में यह किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत
  • पहले क्‍वार्टर में ही बना ली थी 5-0 की बढ़त
  • हांगकांग से होगा टीम का अगला मुकाबला
जकार्ता:

मौजूदा विजेता भारत की पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को 18वें एशियन गेम्‍स में अपने अभियान का जोरदार आगाज किया. भारतीय खिलाड़ियों ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 से हरा दिया. एशियाई खेलों में भारत की किसी भी टीम के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है.ग्रुप-ए के इस मैच में भारत ने पहले ही क्वार्टर में 5-0 की बढ़त बना ली थी. मैच का पहला गोल पहले मिनट में हुआ. रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर भारत का खाता खोला.इसके बाद भारत ने दूसरे (रुपिंदर), सातवें (दिलप्रीत सिंह), 10वें (आकाशदीप सिंह) और 13वें (सिमरनजीत सिंह) मिनट में गोल किए.

HCT2018, INDvAUS: शूट-आउट में भारत को 3-1 से हरा ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

दूसरे क्वार्टर में भी भारत को पहले क्वार्टर जैसी सफलता मिली. इस क्वार्टर में उसने चार गोल किए. भारत के लिए मैच का छठा गोल एसवी सुनील ने 25वें और सातवां गोल विवेक प्रसाद ने 26वें मिनट में किया जबकि आठवां गोल मंदीप सिंह ने 28वें तथा नौवां गोल दिलप्रीत सिंह ने 29वें मिनट में किया. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत के लिए हरमनप्रीत ने गोल करते हुए स्कोर 10-0 कर दिया. इसके बाद 32वें मिनट में दिलप्रीत ने अपना तीसरा कुल 11वां गोल किया. इसके एक मिनट बाद सिमरनजीत सिंह ने एक और गोल करते हुए स्कोर 12-0 कर दिया.


वीडियो: हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह से खास बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत के लिए मैच का 13वां गोल इसी क्वार्टर में हुआ, जब ललित उपाध्याय ने अपना खाता खोला. इसके बाद भारत ने चौथे क्वार्टर में अपना 14वां गोल किया. यह गोल मंदीप सिंह ने 46वें मिनट में किया। इसके तीन मिनट बाद मंदीप ने एक और गोल करते हुए स्कोर 15-0 कर दिया. ललित के पास पर सिमरनजीत ने एक और गोल करते हुए स्कोर भारत के पक्ष में 16-0 कर दिया. इसके एक मिनट बाद ही अमित रोहिदास ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए भारत को 17-0 से आगे कर दिया. भारत का अगला मैच हांगकांग के साथ बुधवार को होगा.  (इनपुट: एजेंसी)