विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2023

India Open 2023: तीरंदाजी ट्रायल्स में शीर्ष आठ में रहे दीपिका और दास, साइना दूसरे दौर में

India Open 2023: लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने मंगलवार को कहा कि वह शुरू से ‘फाइटर’ रही हैं और आगे भी अपना संघर्ष जारी रखेगी.

India Open 2023: तीरंदाजी ट्रायल्स में शीर्ष आठ में रहे दीपिका और दास, साइना दूसरे दौर में
India Open 2023: दीपिका कुमारी ने शीर्ष आठ में जगह बनाई.

India Open 2023: लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने मंगलवार को कहा कि वह शुरू से ‘फाइटर' रही हैं और आगे भी अपना संघर्ष जारी रखेगी. विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Tournament) के शुरुआती मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-17, 12-21, 21-19 से हराया. साइना (Saina Nehwal) ने मैच के बाद कहा,‘‘ मैं शुरू से फाइटर रही हूं. मुझे चुनौती पसंद है. उन्होंने कहा,‘‘ लगातार हारने पर कभी मेरा दिमाग भी काम करना बंद कर देता है. आप लगातार हार दर हार झेल रहे हैं लेकिन आज मैंने मैच पॉइंट के बारे में नहीं सोचा. पिछले कुछ मैचों में मैं इसको लेकर तनाव में थी क्योंकि मैं मैच का परिणाम अपने पक्ष में नहीं कर पा रही थी.'' साइना ने कहा,‘‘ आज भी आत्मविश्वास की कमी थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं घुटने में किसी तरह के दर्द के बिना खेली. पिछले कुछ महीनों में मैंने काफी सुधार किया है. मैंने अपने दमखम और खेल पर काम किया और आज सब कुछ अच्छा रहा.''

पिछले साल भारतीय टीम से बाहर रहे ओलंपियन अतनु दास (Atnu Das) ने मंगलवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में संपन्न हुए तीरंदाजी ओपन चयन ट्रायल्स में दूसरा स्थान हासिल करके शानदार वापसी की. यह ट्रायल्स विश्वकप के चार चरणों, विश्व चैंपियनशिप (World Championship) और इस साल के आखिर में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए किए गए थे. दास सेना के धीरज बी के बाद दूसरे स्थान पर रहे जबकि अनुभवी जयंत तालुकदार और पार्थ सालुंके सात दिन के ट्रायल्स में चोटी के चार खिलाड़ियों में शामिल रहे. दास के लिए यह दोहरी खुशी का पल रहा क्योंकि उनकी पत्नी दीपिका कुमारी ने बिटिया को जन्म देने के लगभग एक महीने बाद वापसी करके शीर्ष आठ में जगह बनाई.

दीपिका (Deepika) ने भी इस तरह से वापसी की. उन्हें पिछले साल के ट्रायल्स में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. विश्वकप के पहले दो चरण में भारतीयों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हालांकि दीपिका को पेरिस में तीसरे चरण में टीम में शामिल किया गया था. भारतीय टीम ने इस चरण में रजत पदक जीता था. दास ने पीटीआई से कहा,‘‘ यह हमारे लिए बड़ी राहत है. हमने कड़ी मेहनत की थी और कई निजी चुनौतियों से भी पार पाया था. मुझे वास्तव में दीपिका के लिए बहुत खुशी है जो काफी संघर्ष कर रही थी. वह खड़ी नहीं हो पा रही थी और पीठ में दर्द के बावजूद निशाना साध रही थी. मुझे उस पर गर्व है.'' यहां शीर्ष आठ में रहने वाले खिलाड़ी साई सोनीपत में लगने वाले 20 दिवसीय शिविर में भाग लेंगे जहां 17 फरवरी से दूसरे चरण का चयन ट्रायल शुरू होगा जिससे भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले चोटी के चार खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. कोलकाता चरण में अपने वर्गों में शीर्ष आठ में रहने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

रिकर्व पुरुष: 1 धीरज बी, 2 अतनु दास, 3 जयंत तालुकदार, 4 पार्थ सालुंके, 5 सुखचैन सिंह, 6 नीरज चौहान, 7 शुकमणी बाबरेकर, 8 तरुणदीप राय. रिकर्व महिला: 1 अंकिता भक्त, 2 सिमरनजीत कौर, 3 भजन कौर, 4 प्राची सिंह, 5 मधु वेदवान, 6 संगीता, 7 दीपिका कुमारी, 8 रिद्धि फोर.

संयुक्त पुरुष: 1 अभिषेक वर्मा, 2 रजत चौहान, 3 प्रथमेश फुगे, 4 ऋषभ यादव, 5 अमित, 6 ओजस देवताले, 7 कुशल दलाल, 8 प्रथमेश जावकर.

संयुक्त महिला: 1 ज्योति सुरेखा वेनम, 2 परनीत कौर, 3 अदिति स्वामी, 4 प्रगति, 5 साक्षी चौधरी, 6 मुस्कान किरार, 7 सृष्टि सिंह, 8 ऐश्वर्या शर्मा.

ये भी पढ़ें

Ind vs Nz 1st Odi: न्यूजीलैंड के इस कमजोर कड़ी पर चोट कर पायेगी टीम इंडिया? कप्तान लैथम ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान

Ind vs Nz 1st Odi: ऐसे में Hardik Pandya नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान! ये हैं बड़ी वजह

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: