जूनियर हॉकी विश्व कप: भारत ने पोलैंड को 8-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गए जूनियर हाकी विश्वकप में (Hockey Men’s Junior World Cup) भारत (Indian Hockey team) ने कमाल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है

जूनियर हॉकी विश्व कप: भारत ने पोलैंड को 8-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत

भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गए जूनियर हाकी विश्वकप में (Hockey Men's Junior World Cup) भारत (Indian Hockey team) ने कमाल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पोलैंड को 8-2 गोल के अंतर से हराकर क्वाटरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत की ओर से संजय कुमार, अरिजीत सिंह हुंदल और सुदीप चिरमाको ने एक-एक ब्रेस बनाकर घरेलू टीम को शानदार जीत दिलाई और 1 दिसंबर को बेल्जियम के खिलाफ भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खएलेगी. पोलैंड के खिलाफ मैच में  उप-कप्तान संजय ने दो गोल किए, जबकि हुंदल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल करने का कमाल किया.  पोलैंड के लिए, वोज्शिएक रुटकोव्स्की और रॉबर्ट पावलक पोलिश ने अच्छा खेल दिखाया. बता दें कि पोलैंड को जूनियर हाकी विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. 

रितु फोगाट ने दिखाया धाकड़ अंदाज, MMA फाइनल में पहुंचकर किया कमाल, अब होगा इस फाइटर से महामुकाबला

जारी है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.