विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2024

Harmanpreet Singh: भारतीय हॉकी टीम के 'सरपंच साहब' ने पेरिस ओलंपिक में ऐसा कर रचा इतिहास

Harmanpreet Singh in Paris Olympics 2024, भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है लगातार दूसरी बार भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की है .

Harmanpreet Singh: भारतीय हॉकी टीम के 'सरपंच साहब' ने पेरिस ओलंपिक में ऐसा कर रचा इतिहास
Harmanpreet Singh Goals, Paris Olympics:

Harmanpreet Singh in Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए जिसके दम पर भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही. बता दें कि भारत की जीत में हरमनप्रीत का अहम किरदार रहा. ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने 13 मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. 

हरमनप्रीत सिंह का जर्सी नंबर 13 और ओलंपिक में भारत को मिला 13वां मेडल

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिह का जर्सी नंबर 13 है  और वहीं, भारत ने 13वां मेडल ओलंपिक में जीतने में कामयाबी हासिल की है. पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में खेलने उतरी और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया 

Latest and Breaking News on NDTV

सबसे ज्यादा गोल  करने वाले खिलाड़ी बने हरमनप्रीत सिंह

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने हैं. इस ओलंपिक में हरमनप्रीत सिंह ने 8 मैच खेले और कुल 10 गोल करने में सफल रहे. पेरिस ओलंपिक हॉकी में इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स (Blake Govers) रहे, जिन्होंने 7 गोल दागे. 

बता दें कि हरमनप्रीत सिंह ने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और अब ब्रॉन्ज मेडल वाले मैच में अहम गोल करके भारत को जीत दिलाई. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जिस अंदाज में परफॉर्मेंस किया है उसने हर किसी का दिल जीत लिया. 

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने श्रीजेश को ब्रॉन्ज मेडल किया समर्पित

भारतीय ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस खास मेडल को  गोलकीपर पीआर श्रीजेश को समर्पित किया है. भारत ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल किया. इससे पहले  पिछली बार भारतीय हॉकी टीम ने लगातार ओलंपिक पोडियम फिनिश 1972 में किया था. बता दें कि  श्रीजेश पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह भारत के लिए उनका आखिरी ओलंपिक है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: