विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2022

FIFA World Cup जीतने पर Germany के प्रत्येक खिलाड़ी को 400,000 यूरो मिलेंगे: DFB

Football World Cup: टूर्नामेंट 20 नवंबर से शुरू होगा और जर्मनी अपने अभियान की शुरुआत 23 नवंबर को जापान के खिलाफ करेगा.

FIFA World Cup जीतने पर Germany के प्रत्येक खिलाड़ी को 400,000 यूरो मिलेंगे: DFB
फुटबॉल विश्व कप की प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जर्मन खिलाड़ियों पर बरसेगा जमकर पैसा
इनामी राशि के साथ बोनस भी !
इसी साल कतर में खेला जाएगा फुटबॉल विश्व कप
नई दिल्ली:

जर्मनी के फुटबॉल संघ (DFB) ने रविवार को टीम के साथ टूर्नामेंट बोनस पर सहमति जताने के बाद कहा कि जर्मनी के खिलाड़ियों को इस साल के अंत में कतर में विश्व कप जीतने पर 400,000 यूरो (  करीब 390,000 डॉलर) मिलेंगे. खिताब जीतने का बोनस 2018 में पिछले टूर्नामेंट के 350,000 यूरो से ऊपर है, उस साल जर्मनी पहले दौर में बाहर हो गया था. जब जर्मनी ने 2014 में ब्राजील विश्व कप में खिताब जीता, तो खिलाड़ियों को प्रत्येक को 300,000 यूरो का बोनस मिला. कतर में ग्रुप चरण को पार करने से प्रत्येक खिलाड़ी 50,000 यूरो कमाएगा, जबकि अंतिम आठ में एक स्थान प्राप्त करने पर प्रत्येक खिलाड़ी को 100,000 यूरो मिलेंगे.

रूस पर खेलों की दुनिया में गाज गिरनी शुरू, फीफा ने इस साल विश्व कप से बाहर किया

सेमीफाइनल में पहोचने पे प्रत्येक खिलाड़ी को 150,000 यूरो मिलेंगे, जबकि तीसरा स्थान जीतने पर जर्मनी के प्रत्येक खिलाड़ी को 200,000 यूरो मिलेंगे. और फाइनल में हारने पर 250,000 यूरो का बोनस दिया जाएगा. जर्मनी, अपने निराशाजनक 2018 प्रदर्शन में सुधार करने के लिए बेताब है, उसे ग्रुप ई में स्पेन, कोस्टा रिका और जापान के साथ रखा गया है. टूर्नामेंट 20 नवंबर से शुरू होगा और जर्मनी अपने अभियान की शुरुआत 23 नवंबर को जापान के खिलाफ करेगा.


टीम के प्रतिनिधियों मैनुअल नेउर, थॉमस म्यूएलर, जोशुआ किमिच और इल्के गुएन्डोगन के साथ बैठक के बाद डीएफबी के अध्यक्ष बर्नड न्यूएनडॉर्फ ने कहा, "हमने एक अच्छे और रचनात्मक माहौल में गहन चर्चा की. दिन के अंत में हमने सभी के लिए एक स्वीकार्य समाधान ढूंढ लिया है."

यह भी पढ़ें:

करीब 30 साल पहले कपिल के "दीप्ति जैसी मांकडिंग" पर मचा था खूब बवाल, दिग्गज ने दिया यह सुझाव, video

' निर्णायक मुकाबले में कोहली ने बना डाला विराट रिकॉर्ड, टी20 इतिहास के पहले बल्लेबाज बने

'क्रिकेट जगत हुआ सूर्यकुमार यादव का दीवाना, पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने किया बड़ा कॉमेंट

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: