
Gautam Adani Send Best Wishes to Indian Athletes: पेरिस ओलंपिक 2024 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेला जायेगा. इस बार भारतीय दल 2020 टोक्यो ओलंपिक में अपने 7 पदकों की संख्या को पार करने की कोशिश करेगा. भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक में रहा है जिसमें भालाफेंक में नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था. भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है जिसमें 21 निशानेबाज है. पेरिस ओलंपिक को लेकर जहा एक बार फिर भारतीय एथलीट पदक की बरसात करने को बेताब हैं वही देशवासियों को भी अपने खिलाड़ियों से टोक्यो ओलिंपिक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
As we get ready for the 2024 Paris Olympics, I wish the very best to the exceptional athletes who will represent our nation on the world's grandest sporting stage. Their relentless riyaaz and unwavering dedication truly embody the new indomitable spirit of India. I am confident… pic.twitter.com/Oi7GsSj8Zb
— Gautam Adani (@gautam_adani) July 8, 2024
गौतम अदाणी ने भारतीय एथलीट को दी शुभकामनाएं
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं. एक्स पर पोस्ट करते हुए गौतम अदाणी ने अपने संदेश में लिखा, "जैसे-जैसे हम 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार हो रहे हैं, मैं उन सभी असाधारण एथलीटों को शुभकामनाएं देता हूं जो दुनिया के सबसे बड़े खेल मंच पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनका अथक रियाज़ और अटूट समर्पण वास्तव में भारत की नई अदम्य भावना का प्रतीक है. मुझे विश्वास है कि इस साल, हम अब तक का सबसे ज्यादा पदक हासिल करेंगे. अदाणी ऑनलाइन (@AdaniOnline) इस उल्लेखनीय यात्रा में वी आर टीम इंडिया (@WeAreTeamIndia) का समर्थन करने के लिए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा है. हम सब मिलकर अपने चैंपियन का उत्साहवर्धन करेंगे और #DeshKaGeetAtOlympics की गूँज का बेसब्री से इंतज़ार करेंगे. जय हिंद!"
पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमे खिलाड़ियों के तैयारी की झलक के साथ पदक विजेता खिलाड़ियों के भी झलक को दिखाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं