विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2022

फ्रेंच ओपन 13 मिनट तक रोकना पड़ा जब यह प्रदर्शनकारी जबरदस्ती कोर्ट में घुसी, देखिए क्या मैसेज देना चाहती थी

"सुरक्षा दल को औपचारिक रूप से उस वस्तु की पहचान करने की कोशिश की जो उसने इस्तेमाल की और जिसे बाद में अदालत में दिखाया जा सके. आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनकारी वैसे टिकट लेकर पूरे तरीके से मैदान पर आई थी बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.    

फ्रेंच ओपन 13 मिनट तक रोकना पड़ा जब यह प्रदर्शनकारी जबरदस्ती कोर्ट में घुसी, देखिए क्या मैसेज देना चाहती थी
सोशल मीडिया पर इस बारे में चर्चा हो रही है
नई दिल्ली:

फ्रेंच ओपन में जब मारिन किलिक और कैस्पर रुड के बीच मुकाबला चल रहा था, उस बीच एक प्रदर्शनकारी टेनिस कोर्ट में आई और उसने खुद को नेट से बांध लिया. उसे देखकर मैच में मौजूद सभी दर्शक हैरान थे. उस प्रदर्शनकारी ने जो मैसे दुनिया को दिखाया उसके  उपर भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. 

कैस्पर रूड और मारिन सिलिच के बीच फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल शुक्रवार को 13 मिनट तक रुका रहा, जब एक प्रदर्शनकारी कोर्ट पर दौड़ आई और खुद को नेट से बांध लिया. महिला ने तीसरे सेट के छठे गेम के दौरान कोर्ट फिलिप चैटियर की भीड़ से छलांग लगा दी. उसने एक शर्ट पहनी थी जिस पर नारा था: "हमारे पास 1028 दिन बचे हैं." बाद में उसे कोर्ट से हटा दिया गया.     

यह भी पढे़ं- दीपक चाहर की शादी में शामिल इस खिलाड़ी को पहचानने में नेटिजंस के छूटे पसीने, लोगों ने कहा 'हसन अली' को क्यों बुलाया

जब यह प्रदर्शनकारी कोर्ट पर आईं तो खिलाड़ी वापस लॉकर रूम में चले गए. मैच बाद में फिर से शुरू हुआ, रूड ने 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 के विजेता को हराकर ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले पहले नॉर्वेजियन खिलाड़ी बन गए थे. फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने कहा कि "पर्यावरण कार्यकर्ता फिलिप-चैटियर कोर्ट में घुसने में कामयाब रही और खुद को धातु के तारों और गोंद के साथ नेट से बांध लिया. पर्यावरण कार्यकर्ता अपने इस प्रदर्शन के द्वारा लोगों को पर्यावरण बचाने की कोशिश करने का संदेश देना चाहती थी. 

यह भी पढें- IPL 2022: इसे कहते हैं MS Dhoni का दिमाग, एक ही दांव से 2 खिलाड़ियों को फंसाया, अब हुआ खुलासा

"सुरक्षा दल को औपचारिक रूप से उस वस्तु की पहचान करने की कोशिश की जो उसने इस्तेमाल की और जिसे अदालत में दिखाया जा सके. आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनकारी वैसे टिकट लेकर पूरे तरीके से मैदान पर आई थी बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com