FOOTBALL: भारत सैफ चैंपियनशिप के पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा

राउंड रोबिन लीग के बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच 13 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत एक अक्टूबर को होगी. पहले दिन मालदीव और नेपाल तथा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेले जाएंगे. 

FOOTBALL: भारत सैफ चैंपियनशिप के पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा

भारतीय फुटबॉल की प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली:

सात बार का चैंपियन भारत सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत तीन अक्टूबर को माले (मालदीव) में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. भारतीय टीम इसके बाद राउंड रॉबिन लीग मैचों में श्रीलंका (छह अक्टूबर), नेपाल (आठ अक्टूबर) और मेजबान मालदीव (11 अक्टूबर) के खिलाफ खेलेगी. 

राउंड रोबिन लीग के बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच 13 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत एक अक्टूबर को होगी. पहले दिन मालदीव और नेपाल तथा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेले जाएंगे. 

भारत 2018 में बांग्लादेश में आयोजित पिछले टूर्नामेंट में मालदीव से 1-2 से हारकर उप विजेता रहा था. इस बार देखने वाली बात होगी कि भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं. हालांकि, टीम कोविड काल में खेल रही है और पिछले काफी दिनों से खिलाड़ी अभ्यास से भी दूर रहे हैं. ऐसे में उसकी राह आसान होने नहीं जा रही. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​