विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2022

FIH Hockey 5s: भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में पोलैंड को 6-4 से हराकर जीता खिताब, राहिल मोहम्मद रहे टॉप स्कोर्र

भारत के राहिल मोहम्मद एफआईएच हॉकी फाइव्स में खेले गए 5 मैचों में 10 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल स्कोर करने वाले प्लेयर रहे. 

FIH Hockey 5s: भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में पोलैंड को 6-4 से हराकर जीता खिताब, राहिल मोहम्मद रहे टॉप स्कोर्र
भारत ने जीता FIH Hockey 5s का पहला खिताब
नई दिल्ली:

भारतीय पुरुष टीम ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए पहले एफआईएच हॉकी फाइव्स (FIH Hockey 5s) में रविवार को गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत ने फाइनल (India vs Poland) में पोलैंड को 6-4 से हराते हुए चैंपियनशिप जीत ली. पांच टीमों की लीग तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया ने 3 जीत और 1 मैच ड्रॉ खेला था. पूरे टूर्नामेंट में अजय रही भारतीय टीम (Indian Hockey Team) ने सफर का अंत भी जीत के साथ किया. ये भारत के लिए एक ही में पोलैंड पर दूसरी जीत थी. लीग टेबल पर दूसरी रहने वाली पोलैंड को भारत ने उसी दिन फाइनल से साढ़े तीन घंटे पहले 6-2 से हराया था. 

यह भी पढ़ें: Indonesia Open: सिंधु, साइना और सेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए लय हासिल करना होगा लक्ष्य

फाइनल मैच में पोलैंड ने पहले पांच मिनट में तीन गोल कर भारतीय टीम को चौंका दिया था. पोलिश टीम के लिए माटुस्ज नोवाकोव्स्की (पहले मिनट), वोज्शिएक रुतकोव्स्की (पांचवे मिनट) और कप्तान रॉबर्ट पावलक (पांचवे मिनट) ने गोल कर शुरुआत में ही स्कोर 3-0 कर दिया. 

फाइनल से पहले रविवार को पोलैंड ने एक ही मैच खेला था और भारत ने दो, शायद ये उसका एक कारण हो सकता है. सिर्फ 20 मिनट वाले तेजतर्रार फॉर्मेट में लेकिन लगातार खेले जा रहे मुकाबले से ग्राहम रीड की टीम को फर्क पड़ा था. 

लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने जल्द ही वापसी की. संजय और कप्तान गुरिंदर सिंह ने क्रमश: 8वें और 9वें में गोल दागकर स्कोर के अंतर को 2-3 से कम किया. एक बार लय में आने के बाद टीम इंडिया ने पीछे मुड कर नहीं देखा और स्कोर को 4-3 से अपने पक्ष में बदल दिया. धामी बॉबी सिंह (11वें) और टूर्नामेंट के सबसे शानदार स्कोरर राहिल मोहम्मद (13वें) ने अपने पहले गोल किए. इसके बाद दोबारा राहिल  (17वें) और सिंह (19वें) ने पोलैंड के डिफेंस की धज्जियां उड़ाते हुए मैच को अपने कब्जे में ले लिया.  

पोलैंड की तरह से जेसेक कुरोवस्की (18वें) ने गोलकर अंतर को कम करना का आखिरी प्रयास किया. राहिल मोहम्मद इस टूर्नामेंट में खेले गए 5 मैचों में 10 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल स्कोर करने वाले प्लेयर रहे. 

इससे पहले, भारतीय टीम ने रविवार को मलेशिया और पोलैंड पर दबदबे भरी जीत से एफआईएच हॉकी फाइव्स टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था. रविवार को भारत ने पहले मलेशिया को 7-3 से पराजित किया जिसमें चार गोल दूसरे हाफ में हुए और फिर दिन के दूसरे मैच में पोलैंड को 6-2 से शिकस्त दी. 

यह भी पढ़ें: 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने पर Rafael Nadal को दुनिया ने किया सलाम, देखें रिएक्शन

भारत ने शनिवार को मेजबान स्विट्जरलैंड को 4-3 से हराया था और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेला था. पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता था, अगर वह अपने अंतिम लीग मैच में मलेशिया के खिलाफ जीत हासिल कर लेता लेकिन यह 5-5 से ड्रॉ रहा. इससे उसके पांच अंक रहे और वह तीसरे स्थान पर रहा.

(भाषा के इनपुट के साथ)

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: