
बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) ने आरोप लगाया है कि डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Durand Cup 2022) में भारतीय वायु सेना के खिलाफ मैच के दौरान उनके एक खिलाड़ी के लिए नस्लीय टिप्पणी की गई. इंडियन सुपर लीग (ISL) की इस टॉप टीम ने कहा कि उसने संबंधित अधिकारियों के सामने यह मामला रख दिया है. यह कथित घटना मंगलवार को कोलकाता के किशोर भारती क्रीड़ांगन में घटी.
बेंगलुरू एफसी ने जारी बयान में कहा, “बेंगलुरू एफसी जानता है कि मंगलवार को यहां डूरंड कप के मैच के दौरान उनके एक खिलाड़ी के खिलाफ विरोधी टीम के खिलाड़ी ने नस्लीय टिप्पणी की.”
— Bengaluru FC (@bengalurufc) August 23, 2022
ISL की इस पूर्व चैंपियन टीम ने कहा, “हम इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं. हमारा संदेश स्पष्ट है यहां भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है और फुटबॉल सभी के लिए है.”
बेंगलुरू एफसी ने इस मैच में भारतीय वायु सेना को 4-0 से हराया और इस तरह से डूरंड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
बेंगलुरू के लिए रॉय कृष्णा (नौवें मिनट), सुनील छेत्री (23वें मिनट), फैसल अली (71वें मिनट), और शिवा शक्ति (93वें मिनट) ने गोल किए.
* किंग की तरह गुजरता है स्टाइलिश Pandya के जिंदगी का दिन, चार्टर प्लेन से लेकर मैदान तक -Video
* शादी के बंधन में बंधेंगे KL Rahul और Athiya Shetty, पिता Suniel Shetty ने किया कन्फर्म- Pics
* ‘100 नहीं आ रहा है', Yuvi की सलाह ने Gill को दिलाया पहला शतक, युवा बल्लेबाज ने किया खुलासा- Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं