लोग मुझे अड़ि‍यल कहते हैं लेकिन जब तक जीत रही हूं, इसकी परवाह नहीं करती: विनेश फोगाट

लोग मुझे अड़ि‍यल कहते हैं लेकिन जब तक जीत रही हूं, इसकी परवाह नहीं करती: विनेश फोगाट

विनेश फोगाट का नामांकन लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए किया गया है

खास बातें

  • विनेश बोलीं, बचपन से ही मैं जिद्दी स्‍वभाव की हूं
  • जब कोई गलत साबित करता है, तभी छोड़ती हूं जिद
  • ओलिंपिक खेलों के लिए तैयारी में जुटी हैं विनेश
नई दिल्‍ली:

एशियाई खेलों (Asian Games 2018) में भारत के लिए स्‍वर्ण पदक जीतने वाली महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा है कि कई बार लोग मुझे अड़ि‍यल कहते हैं लेकिन इसकी मैं ज्‍यादा परवाह नहीं करती. जब तक कुश्‍ती के मैट पर मुझे कामयाबी मिलती है, मुझे खुद को अड़ियल कहे जाने पर कोई शिकायत नहीं है. विनेश ने पीटीआई से विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘मैं बचपन से ही काफी जिद्दी हूं. अगर कोई गलत बात भी मुझे सही लगती है तो मैं उसे सही साबित करने की जिद पर अड़ जाती हूं और यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि लोग मुझसे सहमत हों.'हालांकि विनेश ने यह भी कहा कि अगर कोई प्यार से मुझे समझाता है और यह साबित कर देता है कि मेरे सोचने का तरीका गलत है तो मैं अपनी जिद छोड़ देती हूं.'

FLASHBACK2018: बजरंग और विनेश फोगाट बने भारतीय कुश्ती के नए सितारे

कुश्‍ती की दुनिया में हरियाणा के चर्चित फोगाट परिवार की विनेश (Vinesh Phogat) ने कहा, ‘हां, लोग कहते है कि मैं अड़ियल हूं लेकिन मुझे पता है मैं कैसी हूं. अगर इससे मैट पर मुझे मदद मिलती है तो मैं ज्यादा चिंता नहीं करती.' राष्ट्रमंडल खेलों की 24 साल की इस चैम्पियन ने कहा, ‘इससे मुझे मैट पर मदद मिलती है. लोग कहते है कि यह अति-आत्मविश्वास है लेकिन मेरे लिये यह विश्वास है. मैं इन बातों से प्रभावित नहीं होती हूं और विरोधी खिलाड़ी भी आपके शारीरिक हाव-भाव को जान जाता है. कई लोगों को ऐसा कौशल पाने के लिए काम करना होता है लेकिन मुझे भगवान ने यह पहले से ही दिया है.' हाल ही में शादी करने वाली विनेश (Vinesh Phogat) इस बात को गलत साबित करना चाहती हैं कि शादी के बाद महिलाओं का करियर प्रभावित होता है. उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं कि शादी के बाद हम (महिलाएं) दमखम खो देते हैं लेकिन मैं ऐसी सोच को गलत साबित करना चाहती हूं. मैं लड़कियों के मन से शादी के बंधन के डर को हटाना चाहती हूं. मैं उदाहरण बनाना चाहती हूं, इसलिए मैंने जल्दी शादी करने का फैसला किया.'


स्‍वर्ण जीतने वालीं रेसलर विनेश फोगाट बोलीं, अभ्‍यास के दौरान 'बापू' बेहद हानिकारक थे..

करियर को आगे बढ़ाने में पति सोमवीर के साथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘जाहिर हैं आपको अपने सहयोगी का साथ चाहिए होगा. हमारे समाज में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं जो कहेंगे कि अगर प्यार करते हो तो शादी क्यों नहीं कर ले रहे. दूसरे तरह के लोग भी हैं जो जल्दी शादी करने पर सवाल उठाते हैं. अब ओलिंपिक सबसे बड़ी प्रतियोगिता है और सोमवीर मेरा पूरा समर्थन कर रहा है.' विनेश पहली भारतीय एथलीट है जिनका नामांकन लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय पहलवानों की सोच में बदलाव आया है और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है भारत के पास 4-5 मजबूत दावेदार है जो दुनिया के किसी पहलवान को हरा सकते हैं. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती लेकिन हम दो-तीन ओलिंपिक पदक जीत सकते हैं, सोच में बदलाव आया है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: एनडीटीवी युवा में महिला रेसलर विनेश फोगाट



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)