विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2022

पैसों की तंगी से जूझ रही PAK टीम जैसे तैसे CWG 2022 के लिए बर्मिंघम पहुंची, भारत ने पहले ही मैच में हराया

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान को पीवी सिंधू और साइना नेहवाल वाली भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहले ही मैच में 5-0 से हराया.

पैसों की तंगी से जूझ रही PAK टीम जैसे तैसे CWG 2022 के लिए बर्मिंघम पहुंची, भारत ने पहले ही मैच में हराया
Pakistan badminton team पहुंची बर्मिंघम
नई दिल्ली:

पाकिस्तान की चार सदस्यीय बैडमिंटन टीम तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बर्मिंघम (Birmimgham Commonwealth Games) पहुंचने में सफल रही. इस टीम में ओलंपियन महूर शहजाद भी शामिल हैं. टीम में आठ खिलाड़ी रखे जा सकते हैं लेकिन पाकिस्तान (Pakistan at Commonwealth Games) के चार खिलाड़ी भी कई बाधाओं के बाद यहां पहुंच पाए. पाकिस्तान के खेल बोर्ड ने पैसों की कमी के कारण इस महीने के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) के अपने दल से बैडमिंटन टीम को हटा दिया था. इससे टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया था लेकिन आखिरी क्षणों में उसे प्रायोजक मिल गया.

पिछले साल ओलंपिक में खेलने वाली पहली पाकिस्तानी बैडमिंटन खिलाड़ी बनी शहजाद एकल विशेषज्ञ हैं लेकिन कम खिलाड़ी होने के कारण उन्हें भारत के खिलाफ शुक्रवार को युगल में भी खेलना पड़ा.

उनकी युगल साथी गजाला सिद्दीकी का मामला भी कुछ ऐसा ही था जिन्हें मिश्रित युगल में भी खेलना पड़ा. टीम के पुरुष खिलाड़ियों में मुराद अली और इरफान सईद भट्टी शामिल हैं.

शहजाद ने भारत के हाथों पाकिस्तान की 0-5 से करारी शिकस्त के बाद कहा, “अन्य टीमों में आठ खिलाड़ी हैं और यहां हमें चार खिलाड़ियों के साथ ही सभी मैच खेलने हैं. मैं एकल खिलाड़ी हूं लेकिन मुझे युगल और मिश्रित युगल में भी खेलना पड़ेगा. ऐसे में ध्यान केंद्रित करना और एकाग्रता बनाए रखना मुश्किल होता है.”

VIDEO: त्रिनिदाद में फैंस के साथ DK और Ashwin का 'याराना', स्पिनर ने अपनी सरलता से जीता दिल 

* VIDEO: अर्शदीप सिंह ने तुरंत लिया विंडीज बल्लेबाज से बदला, फैंस को भाया युवा पेसर का ‘सॉलिड' अंदाज

VIDEO: हैरतअंगेज तरीके से Ashwin को मिला जीवनदान, हाथ में गेंद पकड़कर खड़ा रहा विंडीज खिलाड़ी

शहजाद और गजाला दोनों की सरकारी नौकरी है लेकिन उन्हें इतना वेतन नहीं मिलता है जिससे कि वे अपना खर्चा चला सकें. व्यावसायिक परिवार से संबंध रखने वाली शहजाद बैडमिंटन के प्रति अपने जुनून के कारण इस खेल से जुड़ी जबकि गजाला खेल शिक्षक हैं. वह अपना परिवार चलाने में मदद करती हैं.

शहजाद का लक्ष्य पेरिस ओलंपिक 2014 में जगह बनाना है, लेकिन पाकिस्तान में सुविधाओं की कमी के कारण उनके लिए यह बहुत बड़ी चुनौती है.

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान जैसे देश में अभ्यास करना बहुत कठिन है. आपको अपना खर्चा खुद ही उठाना पड़ेगा. हमारे यहां अच्छे कोच नहीं है और आपको अपनी फिटनेस पर भी स्वयं ही खर्च करना पड़ेगा. हमारे देश में अच्छे अभ्यास स्थलों की कमी है.''

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में कोई खिलाड़ी नहीं आता है और हम बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलते हैं. इसलिए हमारे खेल का स्तर नहीं बढ़ पाता है. मुझे स्वयं लगता है कि मेरा खेल जस का तस है और इसमें सुधार करने के लिए मुझे विदेशों में अभ्यास करने की जरूरत है.''

दूसरी तरफ गजाला ने पांच साल पहले ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. उनके लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना है वास्तविक सम्मान है.

लाहौर की रहने वाली गजाला ने कहा, ‘‘हमारे देश में केवल क्रिकेट को ही सहयोग मिलता है. मैं दो जगह नौकरी करती हूं क्योंकि एक नौकरी से परिवार पालना मुश्किल है. में पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी हूं और इसलिए मेरी जिम्मेदारियां अधिक है.''

शुक्रवार को शहजाद ने भारतीय सुपर स्टार पीवी सिंधू (PV Sindhu) के खिलाफ मैच खेला. इससे पहले साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के खिलाफ भी मैच खेल चुकी है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैच के बाद सिंधू मुझ से हाथ मिलाने के लिए आई और यह मुझे बहुत अच्छा लगा. साइना की तुलना में सिंधु अधिक रणनीतिक खेल खेलती है. जब मैं साइना के खिलाफ खेली थी तो वह अधिक आक्रामक थी.''

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: