
French Open: पोलैंड की ईगा स्वियातेक (Iga Swiatek) फ्रेंच ओपन (French Open) महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं. 20 साल की ईगा ने चीन की 19 वर्षीय किनवेन झेंग (China's Zheng Qinwen) को 6-7, 6-0, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है. दरअसल मैच के दौरान चीन की झेंग किनवेन को मैच के दौरान पेट में दर्द की शिकायत थी, लेकिन इसके बाद भी कोर्ट पर उतरी और जमकर मुकाबला कर हर किसी का दिल जीत लिया.
बता दें कि हार के साथ ही किनवेन का सफर फ्रेंच ओपन में समाप्त हो गया है. उन्होंने मैच के बाद कहा कि, 'काश मैं एक आदमी होती', 'यह सिर्फ लड़कियों की बातें हैं.' झेंग ने अपने मासिक धर्म के दर्द के संदर्भ में ये बातें कही.
Asia Cup Hockey: सुपर 4 मुकाबले में भारत-मलेशिया ने खेला ड्रॉ, फाइनल पहुंचने के करीब भारतीय टीम
मैच के दौरान पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में झेंग को पैर में चोट लगी जिस कारण उनके मूवमेंट पर भी काफी असर पड़ा था. दूसरे सेट में वो 0-6 से वो हार गईं थी. तीसरे सेट में ईगा ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 6-2 से सेट के साथ मैच भी जीतने में सफल रही. अब ईगा का क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला से मुकाबला होगा.
भले ही ईगा से झेंग मैच हार गईं लेकिन उनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. मैच के दौरान झेंग से उनके पैर की चोट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि. इससे उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं आई लेकिन पेट के दर्द ने उन्हें परेशान किया. 'काश वो आदमी होती तो ऐसे हालात नहीं आते.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं