विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

BOXING: 'वर्तमान पीढ़ी में इस गुण का बहुत ज्यादा अभाव', मेरीकॉम ने कहा

BOXING: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ने यह भी कहा कि वह 41 साल की उम्र में भी ‘सुपर फिट’ हैं और उनमें ‘अधिक से अधिक हासिल करने’ की ललक बरकरार है.

BOXING: 'वर्तमान पीढ़ी में इस गुण का बहुत ज्यादा अभाव', मेरीकॉम ने कहा
मुंबई:

छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम का मानना है कि खिलाड़ियों की नयी पीढ़ी में उनकी तरह सफलता हासिल करने का जज्बा नहीं है और वे सिर्फ एक बड़ी उपलब्धि से संतुष्ट हो जाते हैं. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ने यह भी कहा कि वह 41 साल की उम्र में भी ‘सुपर फिट' हैं और उनमें ‘अधिक से अधिक हासिल करने' की ललक बरकरार है. मेरीकॉम आने वाले समय में पेशेवर बनने के विकल्प पर विचार कर रही हैं. उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘मैं लड़ूंगी (मुक्केबाजी), वह लड़ने (खेलने) की भावना केवल मेरीकॉम में है. मेरे पास अन्य खेल सितारों से कुछ अनोखा है.'

यह भी पढ़ें:  बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सिर्फ 12 साल की उम्र में किया रणजी ट्रॉफी में आगाज, जानें कौन है इस मामले में अव्वल

कभी जूते खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे, अब इतने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह

उन्होंने कहा, ‘मैं 41 साल की हूं, मैं इस साल से कोई भी अंतरराष्ट्रीय (एमेच्योर) प्रतियोगिता में नहीं उतर सकती क्योंकि उम्र सीमा है. मैं हालांकि अपने खेल को एक, दो या तीन साल तक जारी रखना चाहती हूं.' इस दिग्गज ने कहा कि जब उन्होंने मुक्केबाजी शुरू की थी तब की तुलना में खेलों में अधिक सुविधाएं और विकल्प होने के बावजूद वर्तमान पीढ़ी में पर्याप्त जज्बा नहीं है.

छह बार की विश्व चैंपियनशिप विजेता खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं सुपर फिट हूं, मैं और अधिक हासिल करना चाहती हूं, वह भूख मुझमें है मौजूदा समय की युवा पीढ़ी एक बार चैंपियन बन कर संतुष्ट हो जाती है.' उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी तरह उनमें भी वह जज्बा और वह भूख हो, तो हमारे देश में और अधिक पदक आएंगे'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com