विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2024

Vinesh Phogat Retirement: "तुम हारी नहीं...", विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान पर बजरंग पुनिया का बड़ा बयान

Bajrang Punia on Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि उनमें अब और कुश्ती जारी रखने की ताकत नहीं है.

Vinesh Phogat Retirement: "तुम हारी नहीं...", विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान पर बजरंग पुनिया का बड़ा बयान
Bajrang Punia on Vinesh Phogat Retirement

Bajrang Punia on Vinesh Phogat Retirement: विनेश फोगट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद भारत को गुरुवार को एक और झटका लगा जब दुखी विनेश फोगट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी, जिसके बाद खेल समुदाय से समर्थन की बाढ़ आ गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि उनमें अब और कुश्ती जारी रखने की ताकत नहीं है.

टोक्यो ओलंपिक में भारत के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने विनेश को हौसला देते हुए कहा कि वह हारी नहीं हैं, बल्कि उन्हें हराया गया है. उन्होंने हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "विनेश, तुम हारी नहीं, फिर भी तुम पराजित हो गई हो. हमारे लिए तुम हमेशा विजेता रहोगी और भारत की बेटी होने के साथ-साथ तुम भारत का गौरव भी हो."

रियो डी जेनेरियो में 2016 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि विनेश के साथ जो कुछ हुआ, वह "हमारे देश की हर बेटी की हार" है. "विनेश तुम हारी नहीं. यह हमारे देश की हर बेटी की हार है, जिसके लिए तुम लड़ी हो," साक्षी ने 'एक्स' पर लिखा. "यह पूरे देश की हार है. देश तुम्हारे साथ है. एक एथलीट के तौर पर मैं तुम्हारे संघर्ष और जुनून को सलाम करती हूं," उन्होंने कहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: