Australian Open: क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सानिया-राम की जोड़ी को मिली शिकस्त, स्टार का टेनिस सफर समाप्त हुआ
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन को अलविदा कह दिया है.
- Posted by Rakesh Kumar Singh
- Updated: January 25, 2022 01:31 PM IST

हाईलाइट्स
- सानिया-राम की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त
- जैमी फोरलिस और जैसन कुबलेर ने 6-4, 7-6 से हराया
- सानिया ने छह ग्रैंडस्लैम किए हैं अपने नाम
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन को अलविदा कह दिया है. सानिया और अमेरिका के राजीव राम (Rajeev Ram) की जोड़ी को वाइल्ड कार्डधारी स्थानीय जोड़ी जैमी फोरलिस और जैसन कुबलेर ने 6-4, 7-6 से हराया. भारत की सबसे कामयाब महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया ने छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जिनमें तीन मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं. पिछले सप्ताह महिला युगल वर्ग में वह पहले ही दौर में बाहर हो गई थी.
सानिया ने हाल ही में घोषणा की है कि इस सत्र के बाद वह टेनिस को अलविदा कह देंगी. ऑस्ट्रेलिया ओपन में उन्होंने दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. उन्होंने 2009 में हमवतन महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) के साथ मिश्रित युगल और 2016 में स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस के साथ महिला युगल खिताब जीता जो उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब भी था.
Cricketer of the Year 2021: मलिक ने सुझाई थी राहुल को आउट करने की तरकीब, अफरीदी ने किए कई बड़े खुलासे
सानिया की हार के साथ ही वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है.
किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!
Promoted
.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)