एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता स्वप्‍ना बर्मन को मिलेंगे सात जोड़ी विशेष जूते...

एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता स्वप्‍ना बर्मन को मिलेंगे सात जोड़ी विशेष जूते...

एशियाई खेलों की हेप्टाथलन स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली स्वप्‍ना बर्मन के दोनों पैरों में छह-छह अंगुलियां हैं

खास बातें

  • खेल सामान बनाने वाली कंपनी एडिडास ने की यह घोषणा
  • स्‍वप्‍ना बर्मन के दोनों पैरों में हैं छह-छह अंगुलियां
  • हेप्‍टाथलान का स्‍वर्ण पदक जीती थीं स्‍वप्‍ना
नई दिल्‍ली:

इंडोनेशिया में आयोजित हुए एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन को हेप्टाथलन की सभी सात स्पर्धाओं के लिए अलग-अलग सात विशेष जूते मिलेंगे. खेल सामग्री बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी एडिडास ने सोमवार को यह घोषणा की. इस साल हुए एशियाई खेलों की हेप्टाथलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय स्वप्ना के दोनों पैरों में छह-छह अंगुलियां हैं. जकार्ता खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सभी को उनकी इस समस्या के बारे में पता चला था.कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दो महीने से एडिडास स्वप्ना की परेशानी का हल निकालने के लिए भारत में अपने अधिकारियों और जर्मनी में अपने मुख्यालय में खिलाड़ी सेवा प्रयोगशाला के साथ विस्तृत काम कर रहा था.

स्‍वप्‍ना बर्मन बोली, 'कोच सर ने कहा था-अपने ऊपर भरोसा रख, तुम पदक जीतोगी'

इस खिलाड़ी के पैर के आकलन के बाद कंपनी ने विशेष जूता तैयार करके स्वप्ना की मदद करने का फैसला किया. उन्हें अब प्रत्येक स्पर्धा के लिए एक यानी कुल सात जोड़ी जूते दिए जाएंगे.गौरतलब है कि एशियन गेम्‍स में पश्चिम बंगाल की स्वप्ना बर्मन ने महिलाओं की हेप्टाथलान का स्वर्ण पदक  भारत की झोली में डाला था.


वीडियो: टेबलटेनिस स्‍टार मनिका बत्रा से विशेष बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्‍होंने सात स्पर्धा के बाद 6026 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था. स्वप्ना ने 100 मीटर में हीट-2 में 981 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था. ऊंची कूद में 1003 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया. गोला फेंक में वह 707 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं. 200 मीटर रेस में उन्होंने हीट-2 में 790 अंक लिए थे. लंबी कूद में वह 865 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. भालाफेंक में उन्होंने 872 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. 800 मीटर रेस में वह 808 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही थीं. (इनपुट: एजेंसी)