विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2024

Arshad Nadeem : पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले एथलीट बने

Arshad Nadeem Vs Neeraj Chopra: जैवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे तो वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे.

Arshad Nadeem : पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले एथलीट बने
Arshad Nadeem Vs Neeraj Chopra:

Arshad Nadeem record in Paris olympics 2024: जैवलिन थ्रो के फाइनल में पाकिस्तान के नदीम अरशद ने इतिहास रच दिया और पहले ही राउंड में अपने दूसरे प्रयास में 92.97 का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले ओलंपिक रिकॉर्ड थोरकिल्डसेन एंड्रियास का था जिन्होंने 2008 बिजिंग ओलंपिक में 90.57 का थ्रो किया था. वहीं, अब 2024 के पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 का थ्रो करके इतिहास रच दिया. बता दें कि अरशद ने अपने आखिरी थ्रो में 91.79  मीटर का थ्रो करके धमाका कर दिया. अपने 6 में से दो थ्रो अरशद ने 90 मीटर से ज्यादा थ्रो करके ऐतिहासिक कमाल किया है. यह पहली बार है जब पाकिस्तान को व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल मिला है. 

जैवल‍िन थ्रो में 98.48 मीटर का है वर्ल्ड रिकॉर्ड 

जैवल‍िन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड जेचेक गणराज्य के खिलाड़ी ज़ेलेज़नी जन के नाम दर्ज है. तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन और ओलंपिक चैम्पियन चेक गणराज्य के दिग्गज एथलीट जान जेलेजनी ने  साल 1996 में 98.48 मीटर का थ्रो करके पुरुषों के भाला फेंक का वर्ल्ड रिकॉ़र्ड बनाया था जो आजतक नहीं टूटा है. 

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर

भारत के नीरज चोपड़ा के लिए उनकी किस्मत उनके साथ नहीं थी. हालांकि नीरज ने पहले राउंड में  दूसरे प्रयास में 89.45  का थ्रो किया था. जो उनका इस सीजन का बेस्ट थ्रो था. लेकिन इसके बाद नीरज कोई खास नहीं कर पाए. नीरज के 6 में से 5 थ्रो फाउल रहे थे. 

1992 के बाद पाकिस्तान के खाते में मेडल

ओलंपिक में 1992 के बाद पाकिस्तान के खाते में कोई मेडल आया है. आखिरी बार 1992 में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अब अरशद नदीम ने पाकिस्तान के लिए इतिहास रचा और गोल्ड मेडल जीता. 

व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तानी बने अरशद

बता दें कि पाकिस्तान ने ओलंपिक में अब कुल 11 मेडल जीत लिए हैं जिसमें 4 गोल्ड मेडल हैं. इसके अलावा पाकिस्तान को यह तीसरा व्यक्तिगत मेडल मिला है. इससे पहले 960 में मोहम्मद बशीर ने कुश्ती में 73 किलो कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वहीं, 1988 में हुसैन शाह ने भी पाकिस्तान  पुरुष बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वहीं, अब अरशद पाकिस्तान के पहले ऐसे एथलीट बन गए हैं जिनके नाम ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल मिला है. 

अरशद नदीम थ्रो फाइनल
92.97 मीटर
91.79 मीटर
89.45 मीटर
88.72 मीटर
दो थ्रो फाउल रहे
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: