विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2023

"पाकिस्तान का एक और बाप", सुनील छेत्री ने जड़ी हैट्रिक, तो फनी मीम्स से पटा सोशल मीडिया

भारत ने बुधवार को सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान को मात दी, तो फैंस को मनपसंद खुराक मिल गयी

"पाकिस्तान का एक और बाप", सुनील छेत्री ने जड़ी हैट्रिक, तो फनी मीम्स से पटा सोशल मीडिया
नई दिल्ली:

सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से धो दिया. और इस जीत में स्टार रहे कप्तान सुनील छेत्री, जिन्होंने बेहतरीन हैट्रिक जड़ी. भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से मात दी. और इसमें छेत्री के किए तीन में से दो गोल पेनल्टी शूटआउट से आए. सुनील ने पहला गोल तब किया था, जब पाकिस्तानी गोलची ने एक बड़ी गलती की. और छेत्री ने इसे भुनाते हुए शानदार गो किया. भारतीय टीम की हौसलाअफजायी के लिए स्टेडियम ठसाठस दर्शकों से भरा रहा. इसका साफ असर खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज पर देखने को मिला. और भारत की जीत का असर स्टेडियम ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी पूरे जोश के साथ देखने को मिला. जीत के बाद फैंस ने सुनील छेत्री को जमकर सराहा. और सोशल मीडिया पर एक से भड़कर एक रचनात्मक मीम्स की बाढ़ आ गयी.

SAFF Championship 2023: सुनिल छेत्री की Hat-Trick से भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया

भारत-पाकिस्तान मैच में बवाल; भारतीय कोच से भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, रेफरी ने लिया कड़ा फैसला

यह देखिए आप

एक और देखिए

ऐसे पाकिस्तानी गोलची को बेवकूफ बनाया सुनील ने

सही है, फैक्ट है

शिकायत तो वाजिब है

भारतीय फैंस की मनोदशा कुछ ऐसी ही थी

भावनाएं एकदम उबाल पर हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: