
डब्ल्यूडब्ल्यई का जोरदार सेशन आ रहा है, तो हम इसके साथ-साथ ही एईडब्ल्यू यानी ऑल इलीट रेसलिंग के बारे में भी बात करेंगे. तमाम किस्से नियमित अंतराल पर आपको बताएंगे. इसी के तहत हम बता दें कि पिछले दिनों AEW फुल गियर में कोडी रोड्स का सामना AEW चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको से हुआ था, इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा वो इस मुकाबले में काफी ज्यादा चोटिल भी हो गए थे. ऐसे में अब कंपनी ने उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया हैं.
Be careful out there @CodyRhodes. #AEWFullGear pic.twitter.com/C8yDUpOXXI
— Dameon™ El Ídolo (@DameonBerryJr) November 10, 2019
यह भी पढ़ें: इसलिए IOA ने स्पोर्ट्स कोड ड्रॉफ्ट पर खड़े किए सवाल
कंपनी ने खुलासा करते हुए बताया कि बताया कि कोडी रोड्स को आँख के ऊपर आठ स्टीट्चेस लगे हैं और इसके अलावा उनकी रिब्स में भी चोट आई हैं. इस इंजरी की वजह से वो आने वाले समय में जल्द ही रिंग में वापसी नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: WWE: Survivor series से पहले ये तीन सुपस्टार कर सकते हैं वापसी
इस चोट की वजह से वो अब इन रिंग एक्शन से दूर रहेंगे लेकिन वो कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट के रूप में अपने काम करते रहेंगे. इस इंजरी से उभरने में उन्हें अब कुछ हफ्ते लग सकते हैं. बता दें कि AEW फुल गियर पीपीवी से पहले शो पर कोडी रोड्स पर अपने प्रोमो में कहा था कि वो अगर इस पीपीवी में क्रिस जैरिको को नहीं हरा पाते हैं तो वो भविष्य में कभी भी वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज नहीं करेंगे.
The crowd getting behind @CodyRhodes @AEWrestling #AEWFullGear pic.twitter.com/P9wL81si0m
— Bleacher Report Live (@brlive) November 10, 2019
ऐसे में अब साफ़ है कि वो कुछ समय के लिए टाइटल पिक्चर से दूर रहेंगे. हालांकि ये देखना अब दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में कंपनी किस तरह से उन्हें बुक करती है क्योंकि वो इस समय प्रो-रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में सामने आए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
उम्मीद करते हैं कि कोडी की चोट के बाद बड़े मैच में नजर आए क्योंकि कोडी ने AEW का पूरा रोमांच सभाला हुआ है.