16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद का कमाल, चेसेबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे
युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) ने अपना कमाल का खेल जारी रखते हुए चेसेबल मास्टर्स (Chessable Masters) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: May 24, 2022 10:25 AM IST

युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) ने अपना कमाल का खेल जारी रखते हुए चेसेबल मास्टर्स (Chessable Masters) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने चीन के वेई यी को 2.5-1.5 से हराकर ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में प्रज्ञानानंद ने हमवतन ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को हराकर मेल्टवाटर चैंपियन्स शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. 16 वर्षीय प्रज्ञानानंद सेमीफाइनल में अनीश गिरी (नीदरलैंड) से भिड़ेंगे, दूसरी ओर विश्व के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन से मुकाबला करेंगे.
नीरज चोपड़ा के Tweet पर निकहत जरीन का रिप्लाई हुआ Viral, 'लट्ठ गाड़ के वापस आने का सोची थी'
गिरी और कार्लसन ने क्रमश: नॉर्वे के आर्यन तोरी और स्पेन के डेविड एंतोन गुजारो को हराया. वहीं लिरेन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव को मात दी. प्रज्ञानानंदा ने छठे दौर में कार्लसन को हराया था. वह अनीश, कार्लसन और लिरेन के बाद प्रारंभिक दौर में चौथे स्थान पर थे. भारत के पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शीर्ष आठ में जगह नहीं बना सके.
Promoted
बता दें कि ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में विश्व चैम्पियन को मैग्नस कार्लसन को भी शिकस्त दी थी. इस 16 साल के भारतीय खिलाड़ी की मौजूदा सत्र में नॉर्वे के दिग्गज ग्रैंड मास्टर पर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की थी. उन्होंने तीन महीने पहले भी कार्लसन को हराने का कमाल कर दिखाया था