जिसके बाद पूरी यूएसए की टीम 115 रनों पर ही सिमट गई| इसी बीच इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक लेकर कारनामा कर दिखाया और वो अब पहले इंग्लिश गेंदबाज़ बने जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है| इसी दौरान आदिल रशीद और सैम करन ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि लियाम लिविंगस्टन और रीस टॉपले को 1-1 सफ़लता मिली| वहीं क्रिस जॉर्डन ने 4 विकेट अपने नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि इंग्लैंड टीम इस 116 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेती है? या फिर यूएसए की टीम इस 115 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब हो जाती है| तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए बने रहिए इस रन चेज़ में हमारे साथ|
!
हालाँकि फिर तो लगातार विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और देखते ही देखते बस 88 रनों के स्कोर पर ही आरोन जोन्स की सेना ने अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया| ऐसे में कोरी एंडरसन (29) ने आकर एक तरफ से संभलकर खेलना शुरू किया और मिल रहे मौको पर बाउंड्री भी लगाने लगे| वहीँ उनका पूरा साथ हरमीत सिंह (21) ने दिया और सिंगल डबल खेलने लगे| ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई| हालाँकि पहले हरमीत तो उसके बाद एंडरसन ने बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया|
!
इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों ने दिखाया अपनी गेंदबाज़ी का जलवा!! ऐसे में यूएसए की टीम 115 रनों पर हुई ऑल आउट!! इसी बीच नीतीश कुमार और कोरी एंडरसन के द्वारा खेली गई छोटी-छोटी पारियों के दम पर यूएसए ने इंग्लैंड टीम के सामने 116 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई यूएसए की सेना ने पहले ही ओवर में एंड्रीज़ गौस के विकेट को गंवा दिया| जिसके बाद स्टीवन टेलर (12) ने समझदारी के साथ खेलना शुरू किया जबकि उनका पूरा साथ नीतीश कुमार (30) ने दिया और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की| तभी गेंदबाज़ी करने आए रीस टॉपले ने स्टीवन की पारी का अंत कर दिया|
18.5
W
क्रिस जॉर्डन to सौरभ नेत्रवालकर
आउट!! क्लीन बोल्ड!! क्रिस जॉर्डन यु ब्यूटी!! पहले इंग्लिश गेंदबाज़ बने जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है| पिछली पांच गेंदों में चार विकेट लेकर यूएसए को 115 रनों पर ऑल आउट कर दिया| अपने पांच विकेट बल्लेबाज़ी टीम ने इसी स्कोर पर गंवाया और अब 116 रन इंग्लैंड के सामने लक्ष्य रखा गया है| शार्प इन स्विंगर| पड़कर अंदर आई| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन बीट हुए और बल्ले को मिस करने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प उड़ा गई गेंद और बूम|
18.4
W
क्रिस जॉर्डन to नौस्टुश केन्ज़ीगे
आउट!! एलबीडबल्यू!! यूएसए का रिव्यु हुआ असफ़ल!! बैक टू बैक विकेट यहाँ पर क्रिस जॉर्डन अपने नाम करते हुए!! ऐसे में अब हैट्रिक पर होंगे क्रिस जॉर्डन| नौस्टुश केन्ज़ीगे बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 115/9 यूएसए|
!
नौस्टुश केन्ज़ीगे अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
18.3
W
क्रिस जॉर्डन to अली ख़ान
आउट!! क्लीन बोल्ड! यु मिस आई हिट!! क्रिस जॉर्डन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बल्लेबाज़ी टीम को बैक फुट पर ढकेल दिया है| इस बार अली ख़ान बिना खाता खोले वापिस लौट गए हैं| जॉर्डन ऑन फायर| इस बार ऑफ़ स्टम्प से पड़ने के बाद अंदर की तरफ स्विंग होकर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर शॉट लगाना चाहा लेकिन बल्ले को मिस करने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प उड़ा गई गेंद| 115/8 यूएसए|
18.2
0
क्रिस जॉर्डन to अली ख़ान
स्विंग एंड मिस!! इस गेंद पर हीव शॉट लगाने गए लेकिन गति और लाइन से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं हुआ|
USA vs ENG Live text commentary
...दूसरी पारी, रन चेज़...
जिसके बाद पूरी यूएसए की टीम 115 रनों पर ही सिमट गई| इसी बीच इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक लेकर कारनामा कर दिखाया और वो अब पहले इंग्लिश गेंदबाज़ बने जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है| इसी दौरान आदिल रशीद और सैम करन ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि लियाम लिविंगस्टन और रीस टॉपले को 1-1 सफ़लता मिली| वहीं क्रिस जॉर्डन ने 4 विकेट अपने नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि इंग्लैंड टीम इस 116 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेती है? या फिर यूएसए की टीम इस 115 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब हो जाती है| तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए बने रहिए इस रन चेज़ में हमारे साथ|
हालाँकि फिर तो लगातार विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और देखते ही देखते बस 88 रनों के स्कोर पर ही आरोन जोन्स की सेना ने अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया| ऐसे में कोरी एंडरसन (29) ने आकर एक तरफ से संभलकर खेलना शुरू किया और मिल रहे मौको पर बाउंड्री भी लगाने लगे| वहीँ उनका पूरा साथ हरमीत सिंह (21) ने दिया और सिंगल डबल खेलने लगे| ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई| हालाँकि पहले हरमीत तो उसके बाद एंडरसन ने बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया|
इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों ने दिखाया अपनी गेंदबाज़ी का जलवा!! ऐसे में यूएसए की टीम 115 रनों पर हुई ऑल आउट!! इसी बीच नीतीश कुमार और कोरी एंडरसन के द्वारा खेली गई छोटी-छोटी पारियों के दम पर यूएसए ने इंग्लैंड टीम के सामने 116 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई यूएसए की सेना ने पहले ही ओवर में एंड्रीज़ गौस के विकेट को गंवा दिया| जिसके बाद स्टीवन टेलर (12) ने समझदारी के साथ खेलना शुरू किया जबकि उनका पूरा साथ नीतीश कुमार (30) ने दिया और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की| तभी गेंदबाज़ी करने आए रीस टॉपले ने स्टीवन की पारी का अंत कर दिया|
आउट!! क्लीन बोल्ड!! क्रिस जॉर्डन यु ब्यूटी!! पहले इंग्लिश गेंदबाज़ बने जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है| पिछली पांच गेंदों में चार विकेट लेकर यूएसए को 115 रनों पर ऑल आउट कर दिया| अपने पांच विकेट बल्लेबाज़ी टीम ने इसी स्कोर पर गंवाया और अब 116 रन इंग्लैंड के सामने लक्ष्य रखा गया है| शार्प इन स्विंगर| पड़कर अंदर आई| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन बीट हुए और बल्ले को मिस करने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प उड़ा गई गेंद और बूम|
आउट!! एलबीडबल्यू!! यूएसए का रिव्यु हुआ असफ़ल!! बैक टू बैक विकेट यहाँ पर क्रिस जॉर्डन अपने नाम करते हुए!! ऐसे में अब हैट्रिक पर होंगे क्रिस जॉर्डन| नौस्टुश केन्ज़ीगे बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 115/9 यूएसए|
नौस्टुश केन्ज़ीगे अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
आउट!! क्लीन बोल्ड! यु मिस आई हिट!! क्रिस जॉर्डन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बल्लेबाज़ी टीम को बैक फुट पर ढकेल दिया है| इस बार अली ख़ान बिना खाता खोले वापिस लौट गए हैं| जॉर्डन ऑन फायर| इस बार ऑफ़ स्टम्प से पड़ने के बाद अंदर की तरफ स्विंग होकर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर शॉट लगाना चाहा लेकिन बल्ले को मिस करने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प उड़ा गई गेंद| 115/8 यूएसए|
स्विंग एंड मिस!! इस गेंद पर हीव शॉट लगाने गए लेकिन गति और लाइन से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं हुआ|
नये बल्लेबाज़ अली ख़ान अब क्रीज़ पर आये हैं...