NZ vs PNG Live commentary

Last 10 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात एक नए मुकाबले के दौरान जो वेस्ट इंडीज़ और अफगानिस्तान के बीच सुबह 06.00 बजे खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    मैच जीतकर बात करने आए न्यू जीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हमने इस प्रतियोगिता की शुरुआत बेहतर नहीं की थी जिसके कारण हम आगे नहीं जा सके हैं| आगे केन ने कहा कि हमने दो ऐसी टीमों का सामना किया जो चुनौतीपूर्ण थी| जाते-जाते उन्होंने बोला कि ट्रेंट बोल्ट जैसा गेंदबाज़ मिलना मुश्किल है और उसे जाता हुआ देखकर मुझे दुख हो रहा है|

  3. !

    पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम जीत के साथ अपने सफ़र को समाप्त करना चाहते थे लेकिन एक बार फिर से हम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए| आगे कहा कि इस प्रतियोगिता से हमने काफी कुछ सीखा है| बल्लेबाज़ी में हमें किस तरह से प्रदर्शन करना चाहिए ये हमने बाक़ी टीमों से सीखा है| बड़ी टीमों के खिलाफ खेलना एक नया अनुभव है| उनके खिलाफ खेलने से काफी कुक सीखने को मिलता है| हम परिस्थिति को भांपते हुए उसी के अनुसार खेलने को देख रहे हैं| हमने पिछले कुछ समय में जो किया है उससे हम अपने फैन्स को ख़ुशी प्रदान कर सकते हैं| जाते-जाते कहा कि हम अपने खेल में और भी सुधार करने को देखेंगे|

  4. !

    प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लॉकी फर्ग्यूसन को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि बल्लेबाज़ी के लिए ये पिच मुश्किल थी और गेंदबाजों के लिए मददगार थी| आगे फर्ग्यूसन ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से काफी ख़ुश हूँ और आगे भी टीम के लिए बेहतर करने की कोशिश करूंगा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी गेंदबाज़ी को काफी इंजॉय करता हूँ|

  5. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  6. !

    फर्ग्युसन के अलावा बोल्ट, साउदी और सोढ़ी को 2-2 जबकि सैंटनर को 1 सफलता हाथ लगी है| जवाब में 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही| शून्य के स्कोर पर फिन ऐलेन का विकेट कीवी टीम ने गंवाया| उसके बाद रचीन रविन्द्र भी 6 रन बनाकर वापिस लौट गए| ऐसे में कप्तान केन विलियमसन (18) ने डेवोन कॉनवे (35) के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और 34 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को फिनिशिंग लाइन के पास ले गए| अंत में कप्तान और फिनिशर डैरेल मिचेल (19) ने गेम को फिनिश किया| वहीँ पीएनजी की तरफ से कबुआ मोरिया को 2 विकेट प्राप्त हुई जो उन्हें आगे काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगा|

  7. !

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पीएनजी की टीम महज़ 78 रनों पर ही सिमट गई| हालाँकि इस दौरान उन्होंने 20वें ओवर तक बल्लेबाज़ी की लेकिन 100 का आंकड़ा बोर्ड पर नहीं लगा पाई| बल्लेबाज़ी क्रम में चार्ल्स अमिनी ने 17, सेसे बाऊ ने 12 और नार्मन वनुआ ने 14 रनों की पारी खेली| उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ कीवी गेंदबाजों के सामने 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया| इस दौरान विकटों की शुरुआत टिम साउदी ने की जबकि अंत ईश सोढ़ी द्वारा हुआ| लॉकी फर्ग्युसन, इस गेंदबाज़ ने आज के इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया| अपने 4 ओवरों में उन्होंने एक भी रन नहीं देकर इतिहास रच दिया| इस दौरान उनको 3 सफलता भी हासिल हुई|

  8. !

    लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में न्यू जीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकटों से दी है मात| इस जीत के साथ विलियमसन एंड कम्पनी ने टी20 वर्ल्ड कप से अपनी विदाई ली है| वहीँ दूसरी तरफ पापुआ न्यू गिनी की टीम के लिए इस सफ़र की निराशाजनक समाप्ति हुई है| कीवी टीम ने पहले बढ़िया गेंदबाजी और बाद में इस टफ पिच पर समझ बूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए असद एंड कम्पनी को चारो खाने चित कर दिया| टॉस जीतकर न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो गया|

  9. 12.2
    2
    कबुवा मोरिया to डैरेल मिचेल

    दुग्गी!! इसी के साथ न्यू जीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद और बल्लेबाजों ने भागकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| इसी बीच न्यू जीलैंड की टीम ने जीत का जश्न मनाया|

  10. 12.1
    0
    कबुवा मोरिया to डैरेल मिचेल

    डॉट गेंद!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

Load more
menu arrow-down reddit snapchat twitter facebook comments email printer search bell top-nav reddit-fill snapchat-fill twitter-fill facebook-fill share whatsapp-fill arrow-rgt arrow-next arrow-up refresh close link cog star book zap check left-arrow right-arrow