GT vs CSK Live Score

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे कल होगी मुलाकात इस लीग के अगले मैच के साथ जो मुंबई और कोलकाता के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| मुकाबला जीतने के बाद बात करते हुए शुभमन गिल खुश दिखाई दिए| इस दौरान गिल ने कहा कि मुझे एक हल्का सा क्रैम्प है और मैं जल्द ठीक हो जाऊँगा| इस मैदान पर मुझे बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद है| मेरे और साई के बीच साझेदारी अच्छी रही है| हमने इससे पहले भी साथ में काफी बल्लेबाज़ी की है जिसका हमें फायदा मिलता है| मोहित शर्मा की गेंदबाजी पर कहा कि वो एक शानदार गेंदबाज़ हैं| डेथ ओवरों में गेंदबाजी आसान नहीं होती| हमने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान 250 रनों का आंकड़ा सोचा था लेकिन उनकी तरफ से अंत में गेंदबाजी काफी अच्छी हुई जिसकी वजह से हम कुछ रन्स कम बना पाए| नेट रन रेट की सोच हमारे में मन थी|

  3. !

    मुकाबला गंवाकर बात करने आए चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने बताया कि हमने आज फील्डिंग बेहतर नहीं किया जिसके कारण 10 से 15 रन अधिक बन गया| आगे गायकवाड ने कहा कि आज गुजरात की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारी गेंदबाज़ी भी अच्छी नहीं हो सकी जिसके कारण हम मुकाबले में पीछे हो गए|

  4. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  5. !

    उसके बाद शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने बड़ा शॉट्स लगाते हुए अपनी टीम को जीत के पास पहुंचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन अधिक चतुराई भरी गेंदबाजी के आगे वो भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए| आखिरी की चार ओवरों में रन रेट 18 से भी ऊपर भाग गया था जिसको पकड़ने के चक्कर में एक के बाद एक बल्लेबाज़ अपना विकेट गंवाते चले गए| हाँ अंतिम की बची कुछ गेंदों पर धोनी ने 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए हार के मार्जिन को कुछ कम ज़रूर कर दिया| इस हार से येलो आर्मी का मनोबल नीचे ज़रूर जाएगा लेकिन अभी भी इस टीम के पास प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई करने के काफी मौके हैं|

  6. !

    हाँ अंतिम के चार पांच ओवरों में चेन्नई की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी हुई जिसकी वजह से स्कोर बोर्ड पर गुजरात की टीम 25-30 रन कम बना पाई| 232 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी येलो आर्मी की शुरुआत तब बद से बत्तर हो गई जब उन्होंने एक के बाद एक महज़ 10 रनों के भीतर अपने तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को गंवा दिया| इसमें इन्फॉर्म बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड का भी एक बड़ा विकेट शामिल था| इस दौरान किलर मिलर का वो रन आउट और संदीप वॉरियर की शानदार स्विंग गेंदबाजी चेन्नई की मुश्किल बढ़ा गई| यहाँ से ऐसा लगा कि चेन्नई इस मुकाबले में काफी पीछे रह जायेगी लेकिन डैरेल मिचेल (63) और मोईन अली (56) की जोड़ी ने मिलकर पारी को सम्भाला और 109 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को रन चेज़ में वापसी कराई| यहाँ से रन रेट 13 के आस पास बना हुआ था लेकिन फिर मोहित शर्मा ने आकर अपने स्पेल में इन दो सेट बल्लेबाजों को अपनी धीमी गति के जाल में फंसा लिया|

  7. !

    टॉस जीतकर आज रन चेज़ करने का चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड का फैसला ग़लत साबित हो गया| शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों के लिए इस विकेट पर मदद थी जिसका फायदा चेन्नई के गेंदबाज़ नहीं उठा सके| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की सलामी जोड़ी के रूप में साई सुदर्शन (103) और शुभमन गिल (104) ने अपने-अपने शतक के साथ 210 रनों की लाजवाब साझेदारी को अंजाम दिया| इसके बाद डेविड मिलर ने महज़ 11 गेंदों पर 16 रन बनाते हुए टीम को 231 रनों तक पहुंचाया| इस दौरान सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर एक के बाद एक बड़े शॉट्स पहले ही ओवर से लगाने शुरू कर दिए थे और अपना इरादा साफ़ कर दिया था|

  8. !

    हार की हैट्रिक के बाद आखिरकार गुजरात को मिली है एक जीत!! रिवर्स फिक्सचर मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से मात देते हुए उनसे मिली हार का बदला ले लिया है| ये दो महत्वपूर्ण अंक गुजरात को कुछ राहत ज़रूर दे सकता है| 3-3 के साथ इससे पहले बराबरी पर था आंकड़ा जो अब गुजरात की तरफ 4-3 से झुक गया है| अपने घरेलु मैदान पर गुजरात को जीत हासिल हुई है| सिक्का भले ही आज गायकवाड के पक्ष में गया लेकिन मुकाबले में बाज़ी गिल एंड आर्मी ने मार ली है|

  9. 19.6
    4
    राशिद खान to एमएस धोनी

    चौका!! माही के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! इसी के साथ गुजरात ने चेन्नई की टीम को 35 रनों से शिकस्त दे दी है!! गुड लेंथ पर पटकी गई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| ऐसे में गुजरात की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|

  10. 19.5
    0
    राशिद खान to एमएस धोनी

    डॉट गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद लेकिन बल्लेबाज़ ने रन लेना सही नहीं समझा|

  11. 19.4
    0
    राशिद खान to एमएस धोनी

    क़दमों का इस्तेमाल| गेंद की पिच तक पहुंचकर सामने की तरफ हीव शॉट खेला लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| लॉन्ग ऑन फील्डर की तरफ गई गेंद| धोनी ने रन नहीं लिया है|

  12. !

    ओहोहो!! ज़रा ये दीवानापन देखिये| दर्शक दीर्घा के बांध को तोड़कर एक धोनी फैन उनसे मिलने मैदान के अंदर कूद पड़ा| उसने आकर माही के पैर छूए और उन्हें गले से लगाया है|

  13. 19.3
    0
    राशिद खान to एमएस धोनी

    नॉट आउट!! गुजरात टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बॉल लेग स्टंप्स को मिस करती हुई ऊपर से जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

  14. 19.2
    6
    राशिद खान to एमएस धोनी

    छक्का!! माही मार रहा है एक बार फिर से ये बोलने का हमें मौका मिल ही गया!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और बैक फुट से मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाया| इसी बीच बल्ला धोनी के एक हाथ से गया लेकिन गेंद दर्शकों तक पहुँच गई छह रनों के लिए|

  15. 19.1
    6
    राशिद खान to एमएस धोनी

    छक्का!! एमएस धोनी के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! इस बार गूगली गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड विकेट की ओर हेलिकॉप्टर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

  16. 18.6
    0
    मोहित शर्मा to शार्दूल ठाकुर

    डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! मुकाबला अब लगभग गुजरात की तरफ हो गया है!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

  17. 18.5
    1
    मोहित शर्मा to एमएस धोनी

    सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

  18. 18.4
    6
    मोहित शर्मा to एमएस धोनी

    छक्का!! एमएस धोनी के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! गुड लेंथ पर पटकी गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| इसी बीच धोनी के एक हाथ से बल्ला निकल गया लेकिन शॉट में इतनी ताकत थी की बॉल सीधा दर्शकों के पास गई छह रनों के लिए|

  19. 18.3
    1
    मोहित शर्मा to शार्दूल ठाकुर

    सिंगल!! बाउंसर डाली गई गेंद को परख नहीं सके बल्लेबाज़| इसी बीच पुल शॉट तो लगाना चाहते थे लेकिन गेंद की गति से चकमा खा गए| इसी बीच बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद कीपर के ऊपर से गई| इसी बीच खिलाड़ी गेंद को पकड़ने भागे और बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

  20. 18.2
    1
    मोहित शर्मा to एमएस धोनी

    सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेलकर एक रन निकाला|

Load more
menu arrow-down reddit snapchat twitter facebook comments email printer search bell top-nav reddit-fill snapchat-fill twitter-fill facebook-fill share whatsapp-fill arrow-rgt arrow-next arrow-up refresh close link cog star book zap check left-arrow right-arrow